SAGAR: मासूम बच्चा सकुशल बरामद : बेटे की चाहत में किया अपहरण ,विदिशा जिले में रखे था मासूम को
सागर,8 मई,2023: सागर पुलिस ने अपहृत हुए 4 साल के मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी के था दो बेटियां थी बेटे की चाहत में उसने मासूम बच्चे का अपहरण किया था। बांदरी के नामदेव परिवार के बच्चे का अपहरण हुआ था।
पुलिस के मुताबिक थाना बांदरी में 3 मई 23 को श्रीमती नीतू पति चंचल उर्फ देवा उर्फ चंद्रेश नामदेव उम्र 30 साल नि. ग्राम दुगाहा कला थाना बांदरी द्वारा ग्राम दुगाहा कलां में अज्ञात आरोपी द्वारा उसके नाबालिग पुत्र करुण नामदेव उम्र 04 वर्ष को उसके घर से दिनांक 02/05/23 को दोपहर करीब 3.00 बजे बहला फुसलाकर के अपने साथ ले जाने की रिर्पोट दर्ज करायी। मामला दर्ज करने के बाद विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के आरोपी के अज्ञात होने व बालक के 04 वर्ष अल्पायु के होने से प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये श्पलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम कुशवाहा, अनुविभागीय खुरई श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में व्यपहृत बालक करुण नामदेव की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी।
विदिशा जिले से बरामद किया
पुलिस टीम द्वारा आज व्यपहृत बालक करुण नामदेव को आरोपी राजू उर्फ कैलाश उर्फ मुकेश पिता पंचम रजक नि. ग्राम भुगावली थाना कुरवाई जिला विदिशा हाल नि. बैदनखेड़ी टपरिया थाना गंजबासौदा जिला विदिशा के कब्जे से सकुशल दस्तयाब किया गया है। आरोपी द्वारा व्यपहृत बालक का व्यपहरण कर आज दिनांक तक अपने किराए के कमरे में छिपाकर के रखा गया था आरोपी राजू उर्फ कैलाश रजक को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खुरई में पेश कर जेल दाखिल किया गया ।
अपना लड़का बनाकर रखा किराए के मकान में
आरोपी से पूछताछ उपरांत घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02/05/23 को आरोपी राजू रजक के दो पुत्रिया होने व स्वयं के कोई लड़का नही होने से अपने दोस्त / परिचित जिससे मजदूरी करते समय उसकी मुलाकात दोस्ती हो गयी थी । उसके लड़के करुण नामदेव को उसके घर ग्राम दुगाहा कलां आकर के उसके घर से चुपचाप बिना उसके परिवार वालो को बताये । अपने साथ उठाकर के ले गया था और अपना लड़का बनाकर के किराये के कमरे में गंजबासौदा विदिशा में रखा था।
जिसे पुलिस ने अपराध कायम होने के बाद तत्परता पूर्वक तलाश करते हुये सकुशल बरामद कर व्यपहृत बालक के परिजनो को आज सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल होंडा साइन जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया । जो न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में प्रेषित करने पर आरोपी को उप जेल खुरई में दाखिल कराकर के वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
इनका कार्य सराहनीय
पुलिस टीम द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया है पुलिस टीम में निरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी बांदरी, उ.नि. शैलेन्द्र प्रताप सिंह राजावत, उ.नि. आनंद राय चौकी प्रभारी रजवांस, उ.नि. यशपाल सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी उजनेट प्र. आर. क्रं. 848 कमलेश अहिरवार, आर. क्रं. 1143 लक्ष्मीनारायण अहिरवार व आरक्षक क्रं. 1031 लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, आर. क्रं. 1211 राजेन्द्र अहिरवार आरक्षक 1548 देवेंद्र यादव थाना बांदरी व प्र. आर. क्रं. 398 सौरभ रैकवार व प्र. आर. क्रं. 406 अमर तिवारी साइबर सेल सागर की प्रकरण के निराकरण विशेष भूमिका रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें