Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

Sagar: हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण


सागर 05 मई 2023
       अतिक्रमणकारियों को मंत्री श्री भार्गव की पहल पर किया गया विस्थापित पटना ककरी स्थित हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय की जमीन पर अनेक अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसको अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे के निर्देश पर तहसीलदार श्री राजेश पांडे सहित अन्य अधिकारियों की टीम द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई। मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव को अतिक्रमण हटाने की सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने तत्काल अनुविभागीय अधिकारी से जानकारी प्राप्त की एवं अतिक्रमण कर्ताओं से चर्चा की मंत्री श्री भार्गव ने समस्त अतिक्रमण कर्ताओं को अन्यत्र विस्थापित करने के निर्देश दिए।

 मंत्री श्री भार्गव के निर्देश की तत्काल पश्चात राजस्व अधिकारियों द्वारा हटाए गए अतिक्रमण कर्ताओं को अन्यत्र स्थापित करने की कार्रवाई की गई।
       अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे ने बताया कि  ग्राम पटनाककरी प.ह.नं 20 तहसील रहली में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत हार्टिकल्चर महाविद्यालय रहली की स्थापना हेतु आवंटित भूमि खसरा नंबर 274/6/2 रकवा 40.00 हे. भूमि पर किये गये अवैध कब्जा को दिनांक 02/5/23 को राजस्व पुलिस नगरपालिका के सहयोग से हटाकर हार्टिकल्चर महाविद्यालय के प्रतिनिधि डा. ए.के श्रीवास्तव एवं डा. एस.के मिश्रा को कब्जा सौंप दिया गया है।
     मौके पर उक्त भूमि पर ग्राम कांसलपिपरिया तहसील रहली के निवासियों के 8 कच्चे/अर्धपक्के मकान निर्मित थे उनमें से कुछ अतिक्रमणकारियों नें सहयोग पूर्वक हटा लिये तथा शेष का अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटाया गया। कुछ अतिक्रमणकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर कृषि कार्य कर रहे थे उनके द्वारा भी अतिक्रमण विरोधी मुहिम में सहयोग देकर स्वतः कब्जा हटा लिया गया। हटाये गए परिवारों में कुसुम पति देवीसींग लोधी, कलाबाई पति लखन लोधी, गीता पति धनप्रसाद लोधी, सुमन पति सुनील कुमार लड़िया , आशारानी पति लीलाधर पटैल, मनोहर पिता लीलाधर पटैल, लक्ष्मीबाई पति इन्दरसींग लोधी को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत पट्टा प्रदान कर दिया गया है। संपूर्ण कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहली गोविंद कुमार दुबे के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही में राजेश पांण्डेय तहसीलदार रहली , प्रीतमसिंह राजस्व निरीक्षक, शाबिर खान हल्का पटवारी, तथा थाना प्रभारी रहली पुलिस बल सहित , नगरपालिका रहली से आवश्यक दस्ता उपस्थित रहा।

      

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive