Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: फोर लाइन पर दो डंपर आपस में टकराए, दो घायल

Sagar:  फोर लाइन पर दो डंपर आपस में टकराए,  दो घायल 

सागर,29 मई 2023  : सागर जिले  के  देवरी में फोर लाईन पर  सागर तरफ से आ रहे   दो डंपर आपस में टकरा गए ।  एक डंपर ने पीछे से दूसरे डंपर को टक्कर मार दी । जिसमें दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए ।  इसकी सूचना राज्य स्तरीय डायल हंड्रेड कंट्रोल रूम भोपाल के माध्यम से सागर पुलिस कंट्रोल रूम को मिली । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम सागर द्वारा थाना देवरी की एफआर व्ही 12 को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद करने हेतु आदेशित किया गया। 

दो हुए घायल
 
जिस पर एफआर v12 में उपस्थित स्टाफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल   दोनों व्यक्तियों  प्रेम पिता  लखन विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी कुसुम विहार कॉलोनी देवरी और  कौशल पिता परसोत्तम पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी देवरी को देवरी सीएससी हॉस्पिटल लाकर भर्ती करवाया गया । दोनो घायल खतरे से बाहर है देवरी अस्पताल में उनका इलाज जारी है । इसमें एफआर व्ही स्टॉप आरक्षक 1153 कुलवंत
पायलट आदर्श मिश्रा एफआर व्ही 12 थाना देवरी का कार्य सराहनीय रहा। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive