Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: बस ने मारी बाइक को टक्कर , तीन घायल

Sagar: बस ने मारी बाइक को टक्कर , तीन घायल

▪️डायल 100  एफ आर व्ही केसली ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया


सागर,30 मई,2023 : सागर जिले के केसली टडा रोड पर बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बस के नीचे  बाइक जा घुसी। इसमें तीन लोग घायल हो गए। 100 डायल ने उनको हॉस्पिटल पहुंचाया और जान बचाई।
पुलिस के मुताबिक  लगभग 1 बजे दोपहर को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम भोपाल से पुलिस कंट्रोल रूम सागर को एक बस से मोटरसाइकिल के ग्राम नारायणपुर के पास केसली, टडा रोड पर एक्सीडेंट करने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसमें 3 लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना थी। 

इस पर पुलिस कंट्रोल रूम सागर द्वारा तत्काल थाना केसली में तैनात डायल हंड्रेड एफआर व्ही 22 को मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद करने हेतु बताया गया एफ आर व्ही तुरंत रवाना होकर एक्सीडेंट के स्थान ग्राम नारायण पुर पहुंची जहां पर 3 व्यक्ति घायल थे।
 घायलों में प्रीति रानी उम्र 35 वर्ष सुगंधी उम्र 34 वर्ष रामबाबू यादव उम्र 20 वर्ष उनको तत्काल सीएचसी अस्पताल केशली उपचार हेतु भर्ती करवाया ।




 एफआर व्ही वाहन में थाना केसली से सैनिक मंगल सिंह एवं एफआर व्ही पायलट ललित दीवान द्वारा घायलों की तत्परता से मदद करने पर उनके परिजनों द्वारा डायल हंड्रेड एवं पुलिस को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना केसली द्वारा की जा रही है l
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive