SAGAR: योग आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा पहुंचे योग निकेतन, : योग से जुड़े विषयों पर की चर्चा▪️योगचार्य विष्णु आर्य के मागदर्शन में हुआ आयोजन

SAGAR: योग आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा पहुंचे योग निकेतन, : योग से जुड़े विषयों पर की चर्चा
▪️योगचार्य  विष्णु आर्य के मागदर्शन में हुआ आयोजन


सागर,26 मई 2023 :  मध्यप्रदेश  योग आयोग  के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा रिटायर्ड आईपीएस  ने आज योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान (योग धाम)  सागर में योग निकेतन के संचालक योगाचार्य श्री विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में योगाभ्यास ,चर्चा और हवन किया। साथ में राज्य प्रभारी पंतजली योग समिति श्री मति पुष्पांजलि शर्मा मोजूद रही।  अध्यक्ष श्री शर्मा योग निकेतन सागर से पिछले कई दशकों से जुड़े  है । 


इस अवसर पर योग आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि योग विज्ञान  हमारी प्राचीन संस्कृति है। हमे योग ,ध्यान हवन नियमित रूप से करना चाहिए। 21 जून को योग दिवस है।  हमे इसमें हिस्सेदारी बढ़ानी होगी। केंद्र और राज सरकार योग के व्यवस्थित प्रचार प्रसार और आम जन को जोड़ने की दिशा में  लगातार प्रयास कर रही है। 
योगाचार्य श्री विष्णु आर्य ने कहा कि योग वास्तव में एक जीवन शैली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग पूरी दुनिया में योग दिवस के रूप में पुन:स्थापित किया है। योग निकेतन में पिछले 50 वर्षो से नियमित योग प्रशिक्षण और चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। योग दिवस को लेकर तैयारिया चल रही है। उनोहने कहा कि योग आयोग बनने से योग परंपरा के लिए मध्यप्रदेश में  विस्तार मिलेगा। 
इस मौके पर योग निकेतन परिवार और रियल कोचिंग सेंटर के सदस्यों ने योग आयोग के अध्यक्ष बनने पर  बेदप्रकाश शर्मा और श्री मती पुष्पांजलि शर्मा का स्वागत किया और राज्य सरकार का आभार जताया। 



इस मौके पर  रामनारायण यादव अध्यक्ष, अमित गुप्ता महामंत्री, श्रीमति सविता मेहता श्रीमति ज्योति शर्मा, आरती ताम्रकार,सुबोध आर्य उपाध्यक्ष,
 अनुराग दुबे संदीप सोनी मंत्री, महेश नेमा,मनोहर लाल सोनी, राजेश जडिया  पुरषोत्तम सोनी, तिली, बालाजी नेमा,प्रकाश चौधरी,, बी डी साहू, रामकृष्ण कोष्टी, कमलेश नामदेव, डा पुरषोत्तम सोनी, प्रदीप नामदेव, भगत सिंह ठाकुर योगाचार्य, विनोद सोनी, वीरेंद्र सुहाने,हरिनारायण सेन,संजय पाठक, अभिषेक सोनी, आकाश पटेल, दिलीप साहू आदि मोजूद रहे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें