Sagar: बीजेपी की नगर मंडल और हरी सिंह गौर मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्न
सागर।विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डा हरिसिंह गौर मंडल की कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू,विस्तारक राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता डा डी पी चौबे उपस्थित थे।
बैठक का अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे ने आगामी माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम को आयोजित करने की चर्चा की गई ।इसके अलावा बूथ विजय संकल्प अभियान कार्यक्रम की जानकारी दी। विधानसभा विस्तारक राजकुमार शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी की मंशानूरूप बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसको पूर्ण करें बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें
बैठक को विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारे पास काम करने के लिए सीमित समय है आप सभी ऊर्जा से भरे हुए हैं हमारी विधानसभा के मंडलों द्वारा बूथ सशक्तिकरण में बहुत अच्छा कार्य किया है हमारा सागर जिला प्रदेश में टॉप 10 में है यह सब हमारे बूथ के कार्यकर्ताओं की बदौलत हुआ है यह कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और उसकी चिंता करना हमारा नैतिक दायित्व है। 30 मई 2019 को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाना है। जिसमे मंडल स्तर पर और शक्ति केंद्र स्तर पर समिति गठित करने पर चर्चा की गई और इस एक माह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई ।बैठक में मुख्य रूप से शरदमोहन दुबे, राकेश लारिया,विनय मिश्रा,विकास केसरवानी,मीरा चौबे, सुमित यादव,मनोज चौरसिया, शैलू जैन, उषा पटेल,प्रहलाद पटेल, शिरीष सिंह ठाकुर,पुरषोत्तम चौरसिया,गोरी दक्ष,अनिल सेन,नीरज यादव,राहुल तिवारी, सोमेश यादव,प्रशांत जैन,एड अमित तिवारी,चंद्रप्रकाश पांडे,विजय ब्राह्मणकर,माजिद खान,शैलेंद्र नामदेव,पंकज जैन,अनिल चौरसिया,देवी पटेल,डा नीलेन्द्र राजपूत, बंशी केसरवानी,शुभम बाला गोस्वामी,अमन गौतम,प्रियंक भल्ला,अरुण दुबे,राजा पवार, अनीत पटेल उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न
विधानसभा के सागर नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे, बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने की,
विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मण सिंह,विधानसभा के संयोजक रामकुमार साहू, देवेंद्र फुसकेले,विस्तारक राजकुमार शर्मा,कीर्ति मनोज जैन,प्रतिभा चौबे उपस्थित थे।
बैठक को विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू ने बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के आगामी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला एवं बूथ विस्तारक अभियान की प्रगति पर चर्चा की।
बैठक के मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है,प्रत्येक सड़क का निर्माण हो रहा है,युवाओं को रोजगार हेतु इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से उनको स्वरोजगार की दिशा में अनेक अवसर प्राप्त होंगे,खेल के क्षेत्र में सागर का नाम राष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है हमारा सिटी स्टेडियम और खेल परिसर एस्ट्रो टर्फ देश के गिने चुने शहरो में है प्रत्येक व्यक्ति को मन में आज भारतीय जनता पार्टी के लिए सम्मान और विश्वास का भाव है आज हमारा नेतृत्व एक ऐसे विलक्षण व्यक्ति के हाथों में है जो वैश्विक नेता हैं उन्होंने भारत की साख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। उन्होंने देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक ले जाने का आव्हान किया,मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसके संबंध में भी बैठक में रूप रेखा तय की गई। बैठक में मुख्य रूप से धर्मेंद्र खटीक,गोपी पंथी,रामेश्वर नेमा,कपिल नाहर,अमित बैसाखिया,श्रीकांत जैन,आनंद विश्वकर्मा,अंशुल हर्ष,नितिन सोनी, राहुल वैद्य,जुगल प्रजापति,श्याम चोबे,डा दशरथ मालवीय,नरेंद्र अहिरवार,राहुल नामदेव, शैल बाला सुनरिया,नीतू शर्मा,हर्षा चौरसिया,मनोरमा उपाध्याय,शिवम सोनी, वासु सोनी, रिंकू नामदेव,लकी सराफ,कैलाश गुप्ता,रामेश्वर सोनी,राजकुमार पटेल,जय सोनी,अक्षय बलैया,अमीर खान,अमन तिवारी,गोलू कोरी,सुनील कोरी,विनीत भट्ट,जगन कोष्टी,राम खटीक,मुरारी कोरी,राजेश पटेल,विजय नामदेव,प्रदीप यादव, मिन्ते महाराज उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें