Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: अवैध संबंधों के शक के चलते हुए थी लेब टेक्निशियन की हत्या, हत्यारे गिरफ्तार▪️एसपी अभिषेक तिवारी ने किया खुलासा

SAGAR: अवैध संबंधों के शक के चलते हुए थी लेब टेक्निशियन की हत्या, हत्यारे गिरफ्तार

▪️एसपी अभिषेक तिवारी ने किया खुलासा


सागर, 01 ,मई ,2023 : सागर जिले की पुलिस ने आगासोद थाना क्षेत्र में बीना के लेब टेकनिधियन के अंधेकत्ल का खुलासा कर लिया है। एसपी अभिषेक तिवारी और एएसपी ज्योति ठाकुर ने मिडिया के सामने वारदात का खुलासा किया। 

पुलिस के मुताबिक थाना आगासौद के अपराध क्र. 76 / 23 धारा 302, 201 भादवि का संक्षिप्त विवरण दिनांक 27.04.2023 को सुबह करीब 09.30 बजे जरिये मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कठाई के पास खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस टीम एवं उपस्थित पंचानों के समक्ष शव को देखा गया एवं जामा तलाशी पर पहचान पत्र मिला, जिसमें रामकिशोर वशिष्ठ पिता बी.डी वशिष्ठ उम्र 60 साल निवासी आचवल वार्ड बीना तथा शासकीय कॉलेज बीना में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत होना, तस्दीक पर सही पाया गया। मृतक के शव निरीक्षण करने पर विभिन्न चोटे पाई गई। मृतक के दोनों हाथ सफेद गम्छा (तौलिया) से शरीर के सामने की ओर बंधे हुए पाये गये। शव स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर 02 जोड़ी चप्पल व एक थैले में एक लोहे का बका एक बंद हालात में बिना सिम कार्ड लगे मोबाइल, 03 पेन व एक शील जिसमें अध्यक्ष भारतीय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति नई दिल्ली / बीना लेख है पाया गया। 


 प्रथम दृष्ट्या हत्या का प्रकरण प्रतीत होने पर पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल टीम गठित की गई एवं गठित टीम कर  द्वारा बीना में लगे सीसीटीव्ही कैमरे चैक करने पर अंतिम बार मृतक रामकिशोर वशिष्ठ की जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें एक व्यक्ति मृतक की मोटर साइकल मे पीछे बैठे देखा गया। जिसकी पहचान आरोपी संतोष लोधी के रूप में हुई, की फोटो सीसीटीव्ही कैमरा बीना में देखी गई बाद मृतक व संदेहियों की कॉल डिटेल रिकार्ड एवं मुखबिर तंत्रों से जानकारी एकत्रित की गई । 
जिसमें मृतक की हत्या के पूर्व मृतक के साथ देखे गए व्यक्ति की तलाश की गई। जो हत्या कर अपनी पत्नी, बच्चों के साथ फरार हो गया। जिसे गिरफ्तार करने हेतु एक टीम मथुरा उत्तर प्रदेश भेज कर आरोपी को दस्तयाव कर अभिरक्षा में लिया गया।

अवेध संबंधों का शक

आरोपीगण संतोष लोधी, उसकी पत्नि एवं उदयभान लोधी से घटना के संबंध में पृथक-पृथक पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए आरोपी संतोष ने बताया कि करीब ढाई साल पहले मैं और मेरी पत्नी मृतक रामकिशोर वशिष्ठ के आचवल वार्ड वाले मकान में किराये से रहते थे रामकिशोर मेरी पत्नि को पैसे देने एवं अवैध संबंध होने के शक था, फिर 06 माह बाद हमने रामकिशोर का मकान खाली कर दुसरे मकान में रहने लगे, उसके बाद भी मेरी पत्नी से रामकिशोर मिलने आ जाया करता था जिसका विरोध मेरी पत्नि ने किया तो रामकिशोर बोलने लगा कि मेरे दिये हुए पैसे वापस करों। कुछ दिनों से रामकिशोर पैसे वापस करने का दबाव बनाने लगा। करीब 01 हप्ते पहले मैने पत्नी के साथ बैठकर घर पर प्लान बनाया कि रामकिशोर मास्टर बार बार पैसे मांग रहा है तुम अपने भाई उदयमान लोधी के साथ मिलकर इसको कही दूर ले जाकर मार दो इसके आगे पीछे कोई शिकायत करने वाला नही है।

दिनांक 26.04.23 को संतोष लोधी मास्टर रामकिशोर वशिष्ठ को बीना से मोटर साइकिल पर बैठाकर घर से पैसे देने का बहाना बना कर ग्राम कठाई के खेत में लेकर आया पूर्व में अपने चचेरे भाई उदयमान लोधी को प्लान करके मारने के लिये बुलाया जो आरोपीगण संतोष और उदयमान लोधी द्वारा हत्या की प्लान बना कर रामकिशोर वशिष्ठ के उदयभान ने दोनो हाथों को तौलिया से बांध दिया हत्या करने की नियत से संतोष ने सिर पर पत्थर मार-मार कर हत्या कर दी तथा शव को झाडियों के नीचे औंधे मुह कर छिपा दिया। रात्रि में करीब 10 बजे दोनो मृतक के शव को ठिकाने लगाने के लिये घटना स्थल गये किंतु पलाऊ से खेत जुता होने व मिट्टी गीली होने से दोनो ने चप्पल जुते हुए खेत के किनारे करीब घटना स्थल से 100 मी दूर उतार कर बैठ गये ।
तभी गांव से रोशनी आते देख दोनो वहा से भाग गये। जिन्हें गिरफ्तार कर जे.आर. पर माननीय न्यायालय बीना के समक्ष पेश किया गया जिन्हें जेल भेज दिया गया है ।

इनका कार्य सराहनीय

अपराध की पतारसी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में कार्य निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी आगासौद, उनि रामअवतार धाकड, चौकी प्रभारी मंडी बामौरा, सउनि शिखरचंद, प्र.आर. संजय, भुजबल, विजय आरक्षक देवेन्द्र यशवंत, रणवीर, संतोष, धर्मेन्द्र, राहुल, युधिष्ठिर, विवेक, अभिषेक, जितेन्द्र, योगेश, धीरेन्द्र म.आर. रक्षा, रवीता एवं प्र.आर. सौरभ रैकवार (सायबर सेल), आर. देवेन्द्र यादव (सीसीटीव्ही बीना) की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive