Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: बाइक चुराकर टुकड़े करके बेचते थे चोर: दो चोरों से 7 बाइक और कबाड़ जब्त

Sagar: बाइक चुराकर  टुकड़े करके बेचते थे चोर: दो चोरों से 7 बाइक और कबाड़ जब्त

Crime News : Sagar News: 
सागर, 11 मई ,2023 : सागर शहर में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं में चोरी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। थाना गोपाल गंज क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु  एसपी के निर्देश पर  वाहन चोरों को पकड़ने हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिरों को प्रोत्साहित कर मोटर सायकल चोरों की जानकारी हेतु लगाया गया था। इसी क्रम  थाना गोपालगंज में मुखबिर की सूचना पर आरोपी, मनदीप पिता प्रदीप तिवारी निवासी झिरला परकोटा जिला सागर एवं जुबेर पिता जहीर खान निवासी लापतपुरा वार्ड थाना कोतवाली को थाना गोपालगंज के धाना स्टाफ के द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गयी अपाचे मोटरसाईकिल  सहित पकड़कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।


इन इलाको की चोरी गई बाइक पकड़ी गई

चोरों ने बिगत 03 माह में न्यायालय परिसर सागर से 03 मोटरसाईकिले, थाना कोतवाली क्षेत्र से 02 मोटरसाईकिले एवं रेल्वे स्टेशन बीना एवं थाना मोतीनगर ईदगाह के पास से एक-एक मोटरसाईकिल सहित कुल 07 मोटरसाईकिले चोरी करना स्वेकारा। 


कबाड़ में बेचते थे बाइक

आरोपी मदीप तिवारी के निवास स्थान झिरना परकोटा में ग्राईंडर की मदद से उक्त मोटरसाईकिले काटना एवं मोटरसाईकिले के पार्टस सलीम पिता इस्माईल खान के निवास धर्माश्री आवासीय कालोनी की कबाड़े की दुकान कसाई मंडी थाना मोतीनगर जिला सागर में बेचना बताये जाने पर प्रकरण में अन्य सलीम को अभिरक्षा में लेकर मोटरसाईकिलो के पार्टसों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों द्वारा बताया गया की मोटर साइकिल चुरा कर उनके पार्ट्स काट कर अलग अलग करके कबाड़े में बेच देते है ऐसा वह पकड़े न जाए इस लिए करते थे पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा 7  मोटर सायकल चोरी करना बताया गया


इनका कार्य रहा सराहनीय

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राकेश शर्मा थाना प्रभारी गोपालगंज निरीक्षक आनंद सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि डी एस मरावी, प्रआर 759 रमेश गुरु, प्रआर चालक चित्तर सिंह, प्रभार जानकी मिश्रा, प्रचार, चालक अजय सेन. आर. मयंक मिश्रा और धर्मेन्द्र यादव, आर पवन सिंह आर लखन ग आर कैलाश, आर अभिषेक आर सचित, आर राहुल पाण्डेय, आर. प्रदीप गोस्वामी, आर 1702 बिरवम, आर 133 हरेिन्द्र, नगर रक्षा समिति सदस्य राजा त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही। वाहन चोरो के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

1 comments:

Archive