Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: बिना परमिट और फिटनेस के चलते मिली बस, 70 हजार का जुर्माना वसूला


Sagar: बिना परमिट और फिटनेस के चलते मिली बस, 70 हजार का जुर्माना वसूला




सागर, 10 मई 2023:  
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन  में सागर जिले में परिवहन अमले द्वारा अवैध वाहन संचालन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही में एक सवारी बस रजिस्ट्रेशन नंबर उच 36 च 0288 बिना परमिट एवं बिना फिटनेस के चलते पाई गई। जिससे कुल 70000/- रूपये जुर्माना वसूला गया। एक अन्य सवारी बस बिना परमिट एवं  बिना म.प. मोटरयान कर के चलते पाई गई, जिसे जब्त करके सुरक्षार्थ आरटीओ ऑफिस में रखा गया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive