Sagar: पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल जी की प्रतिमा , प्रधानमंत्री आवास शहरी ,सिटी बस सेवा का लोकार्पण 7 मई को
सागर, 06 मई 2023। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेई की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण अटल पार्क में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव की मुख्य आतिथ्य में एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगा ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री महेश राय, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष खनिज विकास निगम श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार की उपस्थिति में 7 मई को सायं काल 5 बजे अटल पार्क तिली रोड़ में संपन्न होगा। कार्यक्रम में संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला भी मौजूद रहेंगे ।
महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि सभी जिले वासियों पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रमों को गरिमामय बनाएं।
प्रधानमंत्री आवास शहरी ,लोक सेवा परिवहन का लोकार्पण 7 मई को
प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी घटक मेनपानी एवं कनेरादेव में निर्मित आवासों का लोकार्पण एवं शहरी परिवहन सेवा सिटी बसों के संचालन का प्रारंभ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में 7 मई को दोपहर 3 न्यू आरटीओ कार्यालय के पास मेनपानी में आयोजित होगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री राज बहादुर सिंह करेंगे एवं विशेष अतिथि के रूप में विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, विधायक श्री महेश राय, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार होंगे।
कार्यक्रम में संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास एवं शहर की महत्वाकांक्षी योजना शहर परिवहन सेवा सिटी बस के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें