SAGAR: राशन दुकानदार वसूल रहा था गुलाबी कार्ड के 25-25 रूपये
* तहसीलदार को जांच में शिकायत सही मिली, स्टॉक भी मिला कम
तीनबत्ती न्यूज
सागर,31 मई,2023 : सागर जिले के जैसीनगर शासकीय को उचित मूल्य राशन दुकान क्रमांक 02 के विक्रेता दीपक श्रीवास्तव बिना किसी शासकीय आदेश के उपभोक्ता को जबरदस्ती गुलाबी कार्ड थमा कर प्रत्येक कार्ड के ₹25 वसूल रहा था, और जो उपभोक्ता ₹25 नहीं देता था तो उनको राशन नहीं दे रहा था,इसकी शिकायत ग्रामीणों ने फोन पर कलेक्टर से की।
कलेक्टर दीपक आर्य ने तुरंत ही मौक़े पर जैसीनगर तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह को भेजा तो मौके पर बड़ी संख्या में गुलाबी कार्ड पाए गए साथ ही एक कार्ड के बदले उपभोक्ताओं से ₹25 लेना पाया गया, तहसीलदार ने विक्रेता से पूछा यह गुलाबी कार्ड देने के किसने आदेश दिए तो वह कुछ बता सका, इसके साथ ही तहसीलदार ने मौके पर स्टॉक की जांच की तो बड़ी मात्रा में अनियमितताएं मिली, साथ ही दुकान पर ना ही विक्रय पंजी और ना ही स्टॉक रजिस्टर मिला!
उपभोक्ता ने बताया कि एक तो राशन विक्रेता समय पर दुकान नहीं खोलता साथ 31 मई होने के बाद भी अप्रैल माह का राशन का वितरण नहीं किया,मौके पर तहसीलदार ने पंचनामा कार्रवाई कर प्रतिवेदन बनाया है।
तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने कहा कि मौके पर गुलाबी कार्ड के ₹25 प्रत्येक उपभोक्ता से लेने की पुष्टि हुई है साथ ही स्टॉक में भी बड़ी अनियमितता पाई गई है, जिन उपभोक्ताओं से गुलाबी कार्ड के बदले 25 - 25 रूपये लिए गए हैं उनके पैसे वापस दिलाये जाएंगे दुकानदार पर वैधानिक कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें