Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: छत्रसाल नगर पी एम आवास में खामियां मिली, एक आवास बिका, 14 मिले किराए पर▪️नगर निगम की जांच कमेटी ने किया निरीक्षण Teenbatti News

Sagar: छत्रसाल नगर पी एम आवास में खामियां मिली, एक आवास  बिका, 14  मिले किराए पर
▪️नगर निगम की जांच कमेटी ने किया निरीक्षण

Teenbatti News 
सागर, 10 मई ,2023 : नगर निगम सागर के  बाघराज वार्ड स्थित महाराजा छत्रसाल नगर आवासीय कॉलोनी में निवास करने वाले परिवारों का सत्यापन करने हेतु महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल में लिए गए निर्णय अनुसार गठित की गई 4 सदस्यीय समिति सदस्यों ने 10 मई को पार्षद श्री अनूूप उमिॅल, मेघा दुबे एवं शैलेष केशरवानी ने. नगर निगम के अधिकारियों एवं इंजीनियरों के साथ छत्रसाल नगर कॉलोनी का निरीक्षण किया और वहां पर रहने वाले परिवारों से चर्चा की। इस निरीक्षण में अनेक खामियां कमेटी को मिली।


 जानकारी ली की जिस व्यक्ति के नाम से आवास आवंटित किया गया है उसी व्यक्ति का परिवार और आवास में निवास कर रहा है अथवा उसके नाम से आवंटित आवास में अन्य कोई व्यक्ति या परिवार निवासरत है। 


इसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों द्वारा एकत्रित की गई। निरीक्षण के दौरान पार्षदों ने छत्रसाल नगर कॉलोनी में रहने वाली परिवारों को ताकीद देते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा जिस व्यक्ति के नाम से आवास आवंटित किया गया है।  उसी व्यक्ति का परिवार उसमें निवास करें अन्यथा की स्थिति में किसी अन्य व्यक्ति के निवास करते हुए पाए जाने पर आवास आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी जिसके  लिए वही व्यक्ति जिम्मेदार होगा जिसको आवास आवंटित किया गया है।



आवास बेचा,14 ने दिए किराए पर

निरीक्षण के दौरान चार ब्लाकों के 48 आवासों में रहने वाली परिवारों से चर्चा कर जानकारी एकत्रित की गई जिसमें 21  व्यक्ति स्वयं निवास कर रहे हैं 14 व्यक्तियों द्वारा अपने आवास किराए पर दे दिए हैं।  एक व्यक्ति द्वारा आवास को किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है तथा एक व्यक्ति अपने आवास को बेचने का प्रयास कर रहा है । इसके अलावा 9 आवासों पर ताला लगा हुआ पाया गया जबकि 2 मकान खाली मिले।


निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी उपयंत्री श्री महादेव सोनी राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive