Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : मां महलवार मंदिर परिसर में आडिटोरियम हेतु 1 करोड़ की मंजूरी दी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

मां महलवार मंदिर परिसर में आडिटोरियम हेतु 1 करोड़ की मंजूरी दी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 

▪️चौरसिया समाज के सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह




सागर। पंतनगर वार्ड स्थित मां महलवार देवी मंदिर प्रांगण में आडिटोरियम निर्माण के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने एक करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। चौरसिया समाज के सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अगले वर्ष का यह आयोजन इसी जगह नवनिर्मित आडिटोरियम से संपन्न होगा।

    स्वागत किया मंत्री का बाजे गाजे से

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आपके इस कार्यक्रम का पंडाल आंधी तूफान में गिर गया लेकिन ईश्वर की बड़ी कृपा है कि कोई हानि नहीं हुई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मां महलवार देवी सिद्ध स्थान है और यहां लगातार बड़े सामाजिक आयोजन होते रहते हैं। इसलिए यहां पंडाल और डोम की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए 1 करोड़ की लागत से आडिटोरियम निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे यहां पूर्व में भी भवन, हाल निर्माण के लिए राशि आवंटित करते रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चौरसिया समाज ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है और भाजपा सरकार भी चौरसिया समाज के कल्याण के लिए लगातार काम करती रही है।




कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी, नेवी जैन, नवीन भट्ट, अर्पित पांडे, रिशांक तिवारी, अखिल भारतीय चौरसिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्की चौरसिया, श्रीराम पहलवान अध्यक्ष चौरसिया समाज सागर, बसंत हरिओम बाबा, महलवार समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार बबलू पहलवान, विजय चौरसिया, पार्षद आयुषी अमन चौरसिया, देवेंद्र चौरसिया, इंजीनियर हरगोविंद चौरसिया, इंजीनियर रमेश चौरसिया, डॉ आशीष चौरसिया, खेमचंद चौरसिया, पुरषोत्तम चौरसिया, प्रकाश चौरसिया, लोकेश चौरसिया, सीताराम


पचकोडी, सुशील चौरसिया, संजय सहारा, राम सेवक मोदी, राम दास मोदी, अरविंद चौरसिया, भरत चौरसिया, नंदकिशोर चौरसिया, राहुल चौरसिया, जीवेश चौरसिया, संजय चौरसिया, सोमेश चौरसिया, पृहलाद चौरसिया, श्रीमती संध्या चौरसिया, रानी चौरसिया, सरिता चौरसिया, मंजू मुरारी चौरसिया आशा चौरसिया, फूलचंद चौरसिया, घनश्याम चौरसिया सहित बड़ी संख्या में समाज के युवक युवतियों व अनेक गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive