Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Jain News : 105 विदेह श्री माताजी की समाधि क्रिया हुई पूर्ण

Jain News  : 105 विदेह श्री माताजी की समाधि क्रिया हुई पूर्ण

तीनबत्ती न्यूज
Jain Newsसागर,12 मई ,2023  परम पूज्य 105 विदेहश्री माताजी की आज सल्लेखना के साथ समाधि पूर्ण हुई। विदेह श्री माताजी का गृहस्थ अवस्था का नाम श्रीमती कुसुम जी था आप श्री लखमी चंद जी मुंगावली वालों की धर्मपत्नी थीं। आपकी 6 पुत्र एवं चार पुत्रियां हैं जो 2 मई से बालक हिल व्यू में साथ रहते हुए संल्लेखना करवा रहे थे । 
सर्वप्रथम आपको दिनांक 6 मई को क्षुल्लिका दीक्षा बालक हिल व्यू दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान उपाध्याय श्री 108 विकसंत सागर जी मुनिराज ने प्रदाय की, 7 मई को आर्यिका दीक्षा प्रदाय की आपका चारों रसों का त्याग रहा।



आज के इस समाधि पूर्ण मरण उपरांत डोला विहार में अध्यक्ष आलोक जैन, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, दीपक जैन, सुधांशु जैन, संजय जैन, संदीप जैन, अजय सराफ, दिनेश सिंघई, पंडित प्रकाश चंद जी, चक्रेश्वर जी, इंजी महेश जी, डॉ वीके जैन, जयंत जी, मनोज जी डा राजेश जैन, सनत जैन, महेंद्र पडवार, श्रीमती रश्मि, सीमा, वंदना, समता, ममता पडवार, सीमा सराफ, मीना सराफ, विक्की, आदित्य ऋषिका अरुण सिंघई, धर्मेंद्र भाईजी सुधीर सिंघई, डॉ अरुण सराफ सहित बड़ी संख्या में बालक हिल व्यू बसंत विहार, इंद्रप्रस्थ, एचआईजी एलआईजी, एमआईजी, द्वारिका विहार मधुबन ग्रीन्स, महावीर कॉलोनी, परमानंद कॉलोनी, सनराइज टाउन, बालक कंपलेक्स, मनोरमा कालोनी से अनेकों धर्मावलंबी सम्मिलित हुए।

माता जी की अंतिम संस्कार की समस्त क्रियाएं उपाध्याय श्री द्वारा संपन्न कराई गई। साथ ही मंगलगिरी के पुजारियों का बड़ा सहयोग प्राप्त हुआ। 




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive