पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर : खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ

पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर :  खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ

सागर, 22 मई 2023: पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में आज से 3 दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आज प्रातः 09ः00 बजे पीटीएस के परेड ग्राउण्ड पर श्रीमति अनुराधाशंकर भा.पु.से., अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यासलय भोपाल द्वारा फ्लेग दिखाकर 100 मीटर की दौड प्रारंभ कराकर तीन दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ किया गया ।

इस खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव में 14वें बेच के 300 नव आरक्षक भाग ले रहे हैं। इन तीन दिनों में 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड एवं गोला फेंक साथ ही क्रिकेट, फुटबाल, वालीबॉल एवं रस्सावकसी के मैच होगें। अंतिम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगें । खेल महोत्सव में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने खिलाडियों को शुभकामनायें  देते हुए खेल भावना से अनुशासित रहते हुए उत्कृष्टि खेल का प्रदर्शन करने का आवाहन किया गया । 

इस आयोजन के अवसर पर पीटीएस के पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेकल एवं 10वी वाहिनी के कमाण्डेंअड श्रीमति रसना ठाकुर भा.पु.से., उपुअ (प्रशा.) रितु उपाध्यायि एवं पीटीएस,सागर के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive