सद्बुद्धि के लिए बजरंग दल के द्वारा किया गया हनुमान चालीसा पाठ▪️पार्टी के सम्मान में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता दिखे मुस्तैद ▪️पुलिस बल रहा तैनात, जय श्री राम के लगे नारे

सद्बुद्धि के लिए बजरंग दल के द्वारा किया गया हनुमान चालीसा पाठ
▪️पार्टी के सम्मान में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता दिखे मुस्तैद 
 ▪️पुलिस बल रहा तैनात, जय श्री राम के लगे नारे


सागर,7 मई ,2023 : कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस द्वारा  बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा एवं आतंकवादी संगठन पीएफआई से तुलना के विरोध में बजरंग दल सागर द्वारा तीन बत्ती स्थित श्री हनुमान मंदिर के सामने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । दूसरी तरफ कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर बने कांग्रेस कार्यालय के पास कांग्रेस कार्यकर्ता इकठ्ठा होकर खड़े हुए। विवाद की आशंका के चलते दोनो स्थलो पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। दोनो तरफ से बजरंगबली की जय और जयश्री राम , जयसीताराम  के नारे भी लगे। 


कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया बजरंग दल हमेशा देश धर्म की रक्षा , गौरक्षा,धर्मांतरण रोकने के लिए लैंड जिहाद से रक्षा, सनातन संस्कृति की रक्षा का कार्य करता है हमारा नारा सेवा सुरक्षा ,संस्कार है विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई है बजरंग दल कभी राजनीति नहीं करता लेकिन कुछ कुत्सित विचारधारा वाले लोग सनातन हिंदू धर्म पर आघात करने की मंशा से हमें राजनीति में घसीट रहे हैं।
सागर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बजरंग पर की गई टिप्पणी बहुत ही शर्मनाक है।
अनेक कांग्रेसियों के परिवार के सदस्य बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं क्या वह भी असामाजिक तत्व हैं। पूरे देश में जब किसी कांग्रेसी के परिवार वालों को रक्त की आवश्यकता होती है तब उनको बजरंग दल याद आता है ।
हम समस्त हिंदू समाज को अपना मानते हैं लेकिन कांग्रेस की द्वेषपूर्ण राजनीति हम भर्त्सना करते हैं अगर आगे किसी पार्टी द्वारा बजरंग दल पर आपत्तिजनक व्यान दिया गया तो बजरंग दल सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय दुबे ,उपाध्यक्ष महेश नेमा,जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार,जिला मंत्री लाल सिंह चढ़ार,आशुतोष सोलंकी ,प्रेम शंकर दुबे,विक्रम सिंह ,बृजेंद्र पटेल,
सह संयोजक योगेंद्र दुबे,भरत तिवारी , समाजसेवी पप्पू तिवारी, अभिषेक रैकवार,  सोनू सेन, दुष्यंत मिश्रा, सचिन भल्ला विवेक सेन, कमलेश प्रजापति, हेमंत सिंह बुंदेला, बिट्टू पांडे,
अटल सोनी, विकास रजक, नीलू राजपूत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पार्टी के सम्मान में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता मुस्तेद
 

 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में की गई घटना को देखते हुए एहतियात के तौर पर जिला शहर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जनों ने एकत्र होकर अपनी ताकत का अहसास कराया।

 बजरंग दल द्वारा कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ और हिंसक प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में इकट्ठे होकर जोरदार नारेबाजी से अपनी मौजूदगी का संदेश दिया।

  गौरतलब है कि बजरंग दल द्वारा पिछले दिनों जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ आगजनी और हिंसक प्रदर्शन किया था। कांग्रेस पार्टी द्वारा इस घटना की प्रदेश भर में तीव्र निंदा कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसी बात को लेकर सागर में भी बजरंग दल द्वारा कांग्रेस कार्यालय में प्रदर्शन तोड़फोड़ और हिंसा की आशंका को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर मुकाबला करने की मंशा का साफ संदेश बजरंग दल को दिया। । कांग्रेस जनों ने इस दौरान भगवान श्री राम और हनुमान जी की जय कारे के जोरदार नारे लगाकर अपनी उपस्थिति का संकेत दिया।
                इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, प्र कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मुकुल पुरोहित, देवेंद्र तोमर, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव ,संतोष पांडे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, सुरेंद्र सुहाने मुन्ना चौबे, पप्पू गुप्ता, राकेश राय, रमाकांत यादव, महेश जाटव , सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे , दीनदयाल तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण जितेंद्र चौधरी विश्वकर्मा ,योगराज कोरी, समीर खान,जितेंद्र रोहण, अमित रामजी दुबे नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, पार्षद ताहिर खान ,
संजय ब्रज्पुरिया ,चक्रेश सिंघई, सुरेंद्र चौबे  , विजय साहू ,राम शर्मा, सुल्तान कुरैशी ,प्रभात जैन शरद पुरोहित , हेमराज रजक, नितिन पचौरी वीरू चौधरी ओमप्रकाश पंडासुनील पाबा ,साजिद राइन जमुना प्रसाद सोनी,शिवांश रावत ,लोकेंद्र विश्वकर्मा, शुभम उपाध्याय, भैयन पटेल,   सागर साहू महेश अहिरवार वीरेंद्र राजे कुंजीलाल लड़िया , लक्ष्मी नारायण सोनकिया, संतोष अहिरवार गब्बर पठान शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, गब्बर पठान ,  कमलेश तिवारी  दीनदयाल तिवारी राकेश छावड़ा , सुनील ठकुर,आनंद तोमर, रजिया खान, हेमकुमारी कुर्मी रवि सोनी कल्लू पटेल सागर साहू , सौरभ खटीक  मनोज पवार आदिल राईन शाहरुख़ खान,साजिद रईन,पवन पटेल,आनंद हेला अकरम पठान राम मनोहर रावत,अकबर खान, लीलाधर सूर्यवंशी ऋषभ जैन जय रैकवार अक्षत कोठारी शाहिद ठाकुर,आदि उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive