Chattarpur News : छतरपुर की सहायक परियोजना अधिकारी सस्पेंड : डयूटी से गैरहाजिर तथा नोटिस का जवाब नहीं देने पर

छतरपुर की सहायक परियोजना अधिकारी सस्पेंड : डयूटी से गैरहाजिर तथा नोटिस का जवाब नहीं देने पर 


सागर, 10 मई 2023
       सागर संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर कलेक्टर के प्रस्ताव पर कार्यवाही करते हुए सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर श्रीमती अंजना नागर को स्वेच्छाचारिता, अनुशासन हीनता एवं सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्रीमती अंजना नागर का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, जिला छतरपुर निर्धारित किया गया है। 


कलेक्टर जिला छतरपुर ने अपने प्रस्ताव से अवगत कराया था कि श्रीमती अंजना नागर सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर को जिला पंचायत अंतर्गत शिकायत शाखा, श्रद्वांजलि, आयुष्मान निरामय योजना के प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था। वर्तमान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कियान्वयन हेतु कार्यालय कलेक्टर छतरपुर के कक्ष क 03 के प्रथम तल पर स्थापित जिला कण्टोल रूम में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्रीमती नागर द्वारा अवकाश अवधि 01 से 03 अप्रैल तक मुख्यालय छोड़ने की अनुमति चाही गई थी, परन्तु अवकाश अवधि के उपरांत भी वे बगैर सूचना के अपने कार्य से अनुपस्थित रही।
     श्रीमती नागर के उक्त कृत्य से कार्यालयीन योजनाओं के साथ- साथ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आयोजित किए जा रहे शिविरों के विधिवत संचालन की मॉनीटरिंग बाधित हुई है। कलेक्टर छतरपुर द्वारा पूर्व में भी 6 मार्च को इन्हें कार्य के प्रति लापरवाही / अनुपस्थित रहने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था। जिसका प्रतिउत्तर भी प्रस्तुत नहीं किया गया। श्रीमती नागर द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से अपना स्वयं का वेतन वगैर अनुमति के आहरण किया गया। कलेक्टर द्वारा जारी कारण बताओ नोटिसों के भी श्रीमती नागर द्वारा उत्तर प्रस्तुत नहीं किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें