Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अक्षत कोठारी बने एन.एस यु.आई सागर के जिला अध्यक्ष।

अक्षत कोठारी बने एन.एस यु.आई सागर  के जिला अध्यक्ष।


सागर / भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एन. एस.यु.आई ) द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई हैं। जिसमें सागर जिला एन.एस.यू.आई का जिला अध्यक्ष छात्र नेता अक्षत कोठारी को नियुक्त किया गया हैं। 


अक्षत कोठारी सीनियर एडव्होकेट अनिल कोठारी के पुत्र हैं।अक्षत कोठारी की नियुक्ति पर जिलें के एन. एस. यु. आई कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया किया है।



Share:

1 comments:

  1. बधाई अक्षत कांग्रेस को फायदा मिलेगा सीनियर को बधाई।

    जवाब देंहटाएं

Archive