मंगल कलश स्थापना के साथ धार्मिक संस्कार शिविर प्रारंभ
सागर। श्री गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर कटरा बाजार सागर में श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित श्रवण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन 12 मई से 21 मई तक किया जा रहा है इसमें विभिन्न चरणों में जैन धर्म से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाएगी शिविर में बच्चों ,माताओं ,बहनों एवं युवा तथा बुजुर्गों सभी वर्ग के श्रावको को अध्ययन कराया जाएगा l कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ एवम स्थानीय संयोजक प्रेमचंद जैन बमनौरा ,मनीष बम्होरी , प्रदीप जैन बिलहरा , अभय जैन बरायठा श्रीमती अनीता छाया श्रीमती आशा सेठ श्रीमती अंजू सेठ है l
इस अवसर पर उपस्थित विद्वान पंडित आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ , पंडित राजेश जैन शास्त्री सेसई,पंडित पीयूष जैन शास्त्री ,पंडित प्रिंस जैन शास्त्री ,पंडित विवेक जैन शास्त्री पंडित शुभम जैन का श्रीफल देकर एवम तिलक लगाकर सम्मान किया गया l परम पूज्य आचार्य गुरुवर १०८ विद्यासागर जी महाराज के चित्र का अनावरण संतोष घड़ी अशोक वीर शीलचंद जैन सुपाड़ी , अनिल जैन ,राकेश, एवं दीप प्रज्वलन सुरेंद्र खुरदेलिया ,दामोदर पंडित जी , अनुज प्लास्टिक ने किया l मंगलाचरण पाठशाला के बच्चों द्वारा किया गया l संस्था द्वारा बच्चो को पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई l
तत्पश्चात ज्ञानदान कलश पुण्यर्जक परिवार श्रीमती पुष्पा सौरभ बूंद ,वीर चारु,चेरी, संतोष जैन , श्रीमती गुणमाला जैन , सत्येंद्र, संदीप घड़ी परिवार , अशोक वीर, श्रीमती रश्मि रितु सुरेंद्र खुरदेलिया श्रीमती वंदना जैन ,दिलीप रंधेलिया द्वारा मंगल कलश स्थापना की गई l पंडित आशीष जैन आचार्य ने कहा कि आप सभी को पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को घर-घर पहुंचना है कोई भी बच्चा रह न जाए l
हमारी पूरी टीम आपके लिए प्रतिदिन 3 सत्र में अध्ययन कराने के लिए तैयार हैl lगौराबाई दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री संतोष जैन घड़ी ने कहा बच्चों में धार्मिक संस्कारो की शिक्षा से बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा और घर घर में धर्म प्रभावना होगी बच्चे इतनी देर मोबाइल और टीवी से दूर रहेंगे l एडवोकेट रश्मि रितु ने कहा कि वर्ष में एक बार इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे नई पीढ़ी धर्म से जुड़कर जिन शासन को आगे बढ़ा सके अशोक वीर ने कहा सभी वर्ग के श्रावक उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करें ।
सुरेंद्र खुरदेलिया ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसा पुण्यशाली कार्य करने का अवसर मिला सभी वर्ग के श्रावक धर्म लाभ अर्जित कर पुण्य कमाएंगे l श्री गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर के मंत्री राकेश चच्चा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन 3 सत्रों में अध्ययन कार्य कराया जाएगा प्रथम सत्र सुबह 5:30 बजे से 6:30 तक श्रीमती आशा अजय जैन द्वारा अर्हम योग कराया जाएगाl प्रातः 6:30 से 8 बजे तक अभिषेक ,पूजन प्रशिक्षण तत्पश्चात बच्चों को स्वल्पाहार कराया जाएगा l तदोपरांत प्रातः कालीन सत्र में 8:00 से 9:00 बजे प्रथम भाग, द्वितीय भाग , रत्नकरण्ड श्रावकाचार, द्वितीय सत्र दोपहर में 3:30 से 4:30 बजे तक रत्नकरण्ड श्रावकाचार,भक्तांबर जी , एवं साय कालीन अंतिम सत्र में 7 से 7:30 आरती ,7:30 से 8:30 भक्तांबर एवम् भाग एक और भाग दो की कक्षा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा lसंस्कृतिक कार्यक्रम सुनील जैन पड़वार एवं नवीन जैन के दिशा निर्देश अनुसार आयोजित किए जाएंगे l इस अवसर पर , पदम जैन डॉक्टर महेंद्र जैन , सुषमा गोना ,हिमांशी मगरधा , सविता पड़वार वर्षा मलैया , मंजू मगरधा, माया सेठ , सुशीला बेबी मलैया पुंज जैन , संजय जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें