प्रदेश के किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से वसूली नहीं होगी : सीएम शिवराज सिंह▪️हाथ ठेला जब्त नहीं होगा, ठेला खरीदने के लिए मिलेगी सब्सिडी▪️सागर में लाइव प्रसारण

प्रदेश के किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से वसूली नहीं होगी : सीएम शिवराज सिंह

▪️हाथ ठेला जब्त नहीं होगा, ठेला खरीदने के लिए मिलेगी सब्सिडी



तीनबत्ती न्यूज
भोपाल : 29 मई, 2023,: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कहीं भी किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से रोज शुल्क वसूली नहीं होगी, यह तत्काल बंद की जाएगी। स्ट्रीट वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए नाममात्र का शुल्क लिया जाएगा। आपकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। हाथठेला लगाने के लिए व्यवस्थित और उपयुक्त स्थान तैयार किए जाएंगे। गरीबों की जिंदगी में खुशियाँ लाने का प्रयास हमेशा जारी रहेगा। हाथ ठेला रोजी-रोटी का साधन है। आज मैं तत्काल प्रभाव से निर्देश दे रहा हूँ कि कोई भी हाथ ठेला जब्त नहीं होगा। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नियम बना दिए जाएँ। जिनके पास हाथ ठेला नहीं है उनको सब्सिडी पर हाथ ठेला देने की योजना बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार 5 हजार रूपए सब्सिडी देगी। गरीबों की तकलीफों को दूर करना शिवराज का धर्म है। मुख्यमंत्री श्री चौहान, मुख्यमंत्री निवास पर नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि स्ट्रीट वेंडर्स मेहनतकश भाई-बहन हैं। अपना खून-पसीना एक कर रोजी-रोटी कमाते हैं। आप श्रम साधक हैं, आपके बिना दुनिया नहीं चल सकती है। आप घर-घर पहुँच कर लोगों को सामान की बिक्री करते हैं। जरूरत की हर छोटी-बड़ी चीज आसानी से लोगों तक पहुँचाते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव से शहर में आने वाले गरीबों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। माफिया से छुड़ाई गई 23 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों को पट्टा दिया जाएगा। जनता की तकलीफों को दूर करना सरकार का धर्म है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 1000 रूपए हर महीना बहनों के खाते में डाले जायेंगे। संबल योजना का लाभ मिलता रहेगा। इस योजना में महिलाओं के पोषण, बच्चों की पढ़ाई, इलाज, शादी, दुर्घटना में मृत्यु पर सहायता की व्यवस्था की गई है। सभी पात्रों को योजना में शामिल कर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिलेगा। बारहवीं पास बच्चों को अलग-अलग संस्थाओं में काम सीखने के लिए भेजने की व्यवस्था की जाएगी। उनको काम सीखने के दौरान प्रतिमाह 8 हजार रूपए भी दिए जायेंगे। मैं आपके परिवार का सदस्य की तरह हूँ । इसलिए आपको योजनाओं का लाभ देने के लिए पंचायत बुलाई गई है। सामाजिक क्रांति लाकर स्ट्रीट विक्रेताओं की हालत को बदल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कमजोर नहीं ताकतवर बनें। इसके लिये जरूरी है कि संगठित होकर काम करें। अपना एक संगठन बनायें। हाथठेला में कचरा पेटी रखें और सोलर बेट्री लगायें। शराब नहीं पियें।



86.6 प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं मेन्सट्रुअल फ्रैंडली वर्कप्लेस▪️ऐवरटीन मेंसट्रुअल हाइजीन सर्वे 2023 का खुलासा

 #MHDay2023 | #WeAreCommitted | #MenstruationMatters



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर महापंचायत का शुभारंभ किया। उन्होंने पुष्प-वर्षा कर स्ट्रीट वेंडर्स का स्वागत किया। स्ट्रीट वेंडर्स की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों ने धन्यवाद-पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीएम स्व-निधि योजना में प्रतीकस्वरूप हितग्राहियों को लाभान्वित किया। प्रदेश में योजना से कुल 51 हजार हितग्राही लाभान्वित किए गए हैं।


पथ विक्रेताओं को लाभ दिलाने में एमपी में प्रथम : भूपेंद्र सिंह



नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हाथठेला-चालक और पथ-विक्रेताओं के लिये शहरों में हॉकर्स जोन बनाये जाना चाहिये। उन्हें शासन की सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना काल में लगातार पथ-विक्रेताओं की चिंता की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम स्व-निधि योजना लागू कर कोरोना काल में पथ-विक्रेताओं को बहुत बड़ी राहत दी। इस योजना में मध्यप्रदेश देश में नम्बर-1 है। योजना में 9 लाख 50 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इनमें से 7 लाख एक हजार पथ-विक्रेताओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है। आज पूरे प्रदेश में 51 हजार पथ-विक्रेताओं को ऋण स्वीकृति-पत्र वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्टॉम्प शुल्क 2500 के स्थान पर मात्र 50 रूपये लिया जा रहा है।



योजनाओ की दी जानकारी

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव ने योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार रूपये का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाता है। पथ-विक्रेताओं से उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली जा रही है। नगरपालिक निगम भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने आभार माना। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और श्रीमती कृष्णा गौर, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मण्डलोई और बड़ी संख्या में पथ-विक्रेता और रेहड़ी वाले उपस्थित थे।


सागर में लाइव प्रसारण:  सरकार आपके व्यवसाय हेतु उचित स्थानों एवं सुविधाओं की व्यवस्था कर रही है :  महापौर


इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने व सुनने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा महाकवि पद्माकर सभागार मोती नगर चौराहे में की व्यवस्था की गई । जिसमें, नगर की हाथ ठेला चालक, फुटपाथ पर सामग्री विक्रय करने वाली व्यवसायी, महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं तहत अन्य छोटे छोटे व्यवसाय करने वाले नागरिक गण उपस्थित थे।

इस मौके पर  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि महापंचायत में सागर नगर के उपस्थित समस्त हाथ ठेला चालक एवं पत्र विक्रेताओं का मैं, पूरे नगर की ओर से स्वागत करती हूूॅ।  मैं जानती हूं कि आपका कार्य कितनी समस्याओ से भरा हैं और इन समस्याओं को ही दूर करने के लिए इस पंचायत का आयोजन किया गया है। मैं आपको बताना चाहती हूं कि  सागर नगर निगम में लगभग 13 हजार पंजीकृत पथ विक्रेता है, कोरोना काल में आप सभी क़ी आजीविका पर प्रभाव पड़ा और इसी समस्या से उभरने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री मान. श्री नरेंद्र मोदी जी और मान. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई थी। हमारी सरकार शहर के समस्त हाथ ठेला चालक और पथ विक्रेताओं के साथ खड़ी है और उनकी हर समस्या का निराकरण करने हेतु कार्य कर रही है। 

     निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार  ने कहा कि करोना कॉल का सबसे बुरा आर्थिक प्रभाव रोड किनारे छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले, हाथ ठेला चलाने वाले गरीब व्यक्तियों पर पड़ा था और उनके  परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था ऐसे में मान. प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना लाकर उन्हें सहारा दिया और धीरे-धीरे वह फिर से अपनी पटरी पर आ गए ।
 निगमायुक्त श्री  चंद्रशेखर शुक्ला ने  कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में पथ विक्रेताओं , हाथ ठेला चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले नागरिकों  की समस्याओं के निराकरण के लिए भोपाल में महापंचायत आयोजित की है।  उन्होंने कहा कि हाथ ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों के पास स्वयं का हाथ ठेला न होने के कारण मेहनत की राशि किराए के रूप में चुका देने से वह परेशान रहते हैं लेकिन अगर उनका खुद का हाथ ठेला हो तो वह राशि किराए के रूप में खर्च न होकर उनके परिवार के काम आएगी । मुख्य कार्यक्रम के पश्चात स्ट्रीट वेंडर को रू. 10 हजार की राशि प्रधानमंत्री स्व निधि  राशि के चेक  सांकेतिक रूप से वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री अरिवंद जैन ने किया।
 इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री धर्मेंद्र खटीक, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटेल, पार्षद याकृति जड़िया, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, श्री देवेंद्र  अहिरवार, श्री मनोज चौरसिया सहित सोमेश जड़िया, विशाल खटीक, जिला शहरी विकास अभिकरण अधिकाररी श्री सचिन मसीह, राष्ट्रीय आजीविका मिशन  शहरी सागर नगर निगम शाखा के सिटी मैनेजर श्री विक्रम जैन के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive