भोपाल से सागर आ रहा दूध की थैलियों से भरा ट्रक पलटा : दूध के पैकेट लेकर भागे लोग
तीनबत्ती न्यूज
विदिशा,8 मई ,2023 : भोपाल से सागर के लिए दूध के पैकेट लेकर निकला ट्रक अनियंत्रित होकर विदिशा के पास पलट गया। इसमें क्लीनर बुरी तरह से घायल हुआ है। ट्रक पलटने से दूध के पैकेट फट गए और दूध सड़क पर बह निकला। इस दौरान आसपास के गांव के लोग दूध के पैकेट लूट ले गए। मोड़ पर पलटा ट्रक
आज सोमवार को विदिशा में भोपाल से दूध के पैकेट लेकर सागर के लिए निकला ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। क्लीनर ट्रक में फंस गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के बाद सड़क पर दूध की थैली फैल गई, जिनमें से कई थैलियां फटने के कारण सड़क पर दूध बह निकला लोग सड़क पर पड़ी थैली लेकर भाग निकले। हादसे में क्लीनर को गंभीर चोट आई है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दूध का ट्रक पलटने की खबर लगते ही आसपास के इलाके के लोगों ने दूध की थैली को लूट लिया। जिसके हाथ में जितने पैकेट आए, वे लेकर घर की ओर भागे। बच्चे, बड़े सभी दूध उठाकर ले जाते नजर आए।
ट्रक ड्राइवर ने बताया गया कि ट्रक भोपाल से सागर दूध की थैली लेकर जा रहा था। इसी दौरान बाइपास रोड पर बेतवा नदी के पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें