Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बंडा विधायक ने महिलाओं के बीच पहुंचकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए

बंडा विधायक ने  महिलाओं के बीच पहुंचकर नारी सम्मान योजना  के फार्म भरवाए

 सागर, 29मई ,2023 : जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा,आनंद अहिरवार  पूर्व सांसद एवं बंडा के विधायक श्री तरवर सिंह लोधी ने कई गांव पहुंचकर जनता के बीच पहुंचकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए।  उन्होंने कहा कि इस साल के अंत के होने वाले चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। सरकार बनने पर महिलाओं को 15 सो रुपए की राशि प्रति माह दी । जाएगी आज भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से हर आदमी परेशान है श्री शिवराज सिंह चौहान सहित उनके मंत्रीआम जनता को लूटने का काम कर रहे हैं  जनता का विश्वास अब कांग्रेस और कमलनाथ जी के ऊपर है । बंडा के विधायक श्री तरवर सिंह  लोधी ने कहा कमलनाथ कि 18  महीने की सरकार भारतीय जनता पार्टी की 18 वर्षों की सरकार पर भारी पड़ी थी । आज भाजपा के पास विकास के नाम पर कहने को कुछ भी नहीं है किसान नौजवान बेरोजगार महिलाएं सभी परेशान हैं यहां तक कि छात्र-छात्राएं भी परेशान हैं । आज उन्होंने  कर्रापुर सहित कई गांव पहुंचकर कमलनाथ जी की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया।

ये रहे मोजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकुमार पचौरी चक्रेश सिंघाई हीरालाल चौधरी ,महेश अहिरवार ,विजेंद्र नगरिया राजेश उपाध्याय प्रकाश लोधी सिद्धार्थ बौद्ध ,भूपेंद्र सिंह सिंगदोनी शुभम तिवारी ,राजेंद्र सिंह, शंकर लाल अहिरवार, टीकाराम दीवान सहित कई लोग उपस्थित थे । 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com