बागेश्वर धाम सरकार ने पं. अनिल पाण्डेय द्वारा लिखित किताब ’’नासे रोग हरे सब पीरा-श्री हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना’’ का विमोचन किया


बागेश्वर धाम सरकार ने पं. अनिल पाण्डेय द्वारा  लिखित किताब ’’नासे रोग हरे सब पीरा-श्री हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना’’ का विमोचन किया


सागर। विगत दिनों सागर नगर में बागेष्वर धाम धीरेन्द्र कृश्ण षास्त्री के मुखरविंद से श्रीमद् भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा था जिसमें डॉ. अनिल तिवारी के सहयोग से पं. अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा ’’नासे रोग हरे सब पीरा-श्री हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना’’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया इस पुस्तक में श्री हनुमान चालीसा के हर एक चौपाई और दोहे को मन्त्र मानकर व्याख्या की गई हैं। 

सभी दोहों और चौपाईयों का अलग-अलग अर्थ, भावार्थ, संदेष और विस्तृत विवेचना बडे़ कुषलतापूर्वक की गयी है। हर दोहे और चौपाई के मन्त्रवत पाठ करने से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया है। भावार्थ एवं विवेचना समझ में आ जाने पर मनुश्य को वाचन पर सही लाभ मिल जाता है। यह विवेचना बहुत आसान भाशा में की गयी है जो हम हिन्दीवासियों के लिए लाभप्रद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें