शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हैं केन्ट वासी▪️छावनी वासियों को उनका हक दिलाकर रहेंगे : सुरेन्द्र चौधरी

शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हैं केन्ट वासी
▪️छावनी वासियों को उनका हक  दिलाकर रहेंगे : सुरेन्द्र चौधरी


सागर :  नारी सशक्तिकरण और सम्मान की दिशा में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्येक महिला को 15 सौ रुपए की सम्मान निधि व 500 रु में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ तथा 200 यूनिट का बिजली बिल हाफ देने के संकल्प पूरा करने के लिए नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छावनी केन्ट क्षेत्र में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए गये। इस दौरान श्री चौधरी को स्थानीय रहवासियों के द्वारा विभिन्न बुनियादी समस्याओं से भी अवगत कराया गया। 

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरयावली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत छावनी केन्ट क्षेत्र में पीढ़ी दर पीढ़ी वर्षों से निवास कर रहे किसानों व आमजनों के साथ भाजपा सरकार द्वारा वायदा खिलाफी व भेदभाव कर केन्ट वासियों को उनके हकों से वंचित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि छावनी कैंट क्षेत्र के लोग आवासीय पट्टे, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय आदि अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। श्री चौधरी ने कहा कि केन्ट क्षेत्र में पीढ़ी दर पीढ़ी वर्षों से रह रहे परिवारों और अन्न दाता किसानो को उनका हक दिलाकर रहेंगे।

इस दौरान सदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी,युकां पूर्व अध्यक्ष अशरफ खान,रवि उमाहिया,सौरभ चौकसे, राजेश श्रीवास, नोशाद अली,आविद खान, सुनील साहू, सन्दीप चौधरी, हर्षवर्धन कुर्मी, दीपक कुर्मी, सलमान खान आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive