एलिवेटेड कॉरिडोर: दिन – रात दो शिफ्ट में करें काम, जून तक करें पूरा : शैलेंद्र जैन


एलिवेटेड कॉरिडोर:  दिन – रात दो शिफ्ट में करें काम,  जून तक करें पूरा : शैलेंद्र जैन 

सागर। नगर विधायक  शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इसका निर्माण कार्य प्रगति की ओर है, 2 स्पान डेक स्लैब का कार्य शेष है।  जो 5 जून तक पूर्ण हो जाएगा  क्रस्ट वैरियर के निर्माण के लिए प्रतिदिन कम से कम 100 मीटर कास्टिंग के निर्देश दिए इसमें 10.5 मीटर का कैरिज वे एवं 1 मीटर का दोनो ओर पाथ वे होगा। कॉरिडोर में बिटुमिन, इलेक्ट्रिक पोल एवं लाइटिंग का कार्य मिलाकर एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य मानसून की आमद के पूर्व पूर्ण हो जाएंगे।
उन्होंने एक्सपेंशन ज्वाइंट को भी भरने के निर्देश दिए उसके मैटेरियल को भी उन्होंने देखा,प्रत्येक स्पान को जोड़ने के लिए इसको लगाया जाता हैं,कॉरिडोर के उपर बिटुमिन का कार्य जून में ही मानसून के पूर्व पूर्ण कर दिया जाए।उन्होंने ठेकेदार को साप्ताहिक प्लानिंग तैयार करके प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और उसी लक्ष्य के आधार पर प्रति सप्ताह कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। काम को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए दिन रात दो शिफ्ट में काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जहां जहां  कार्य पूर्ण हो गया है वहां पर इलेक्ट्रिक पोल खड़े करने की बात कही,चकराघाट पर भी अंडर पास का कार्य हो गया है और स्लैब कनेक्ट कर दिया गया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive