Editor: Vinod Arya | 94244 37885

धामोनी बाले बाबा के सालाना उर्स के दूसरे दिन कव्वाली कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

धामोनी बाले बाबा के सालाना उर्स के दूसरे दिन कव्वाली कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन


सागर,6 मई ,2023 : सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह.अलैह धामौनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स के दूसरे दिन शनिवार को कव्वाली प्रोग्राम के उद्घाटन के साथ ही तमाम रात कव्वालियों का प्रोग्राम चलता रहा।कव्वाली कार्यक्रम की शुरुआत में क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी के अध्यक्ष श्री तरबर सिंह लोधी ( बंटू भैया ) एवं आमंत्रित अतिथिगणों के द्वारा फीता काटकर कव्वाली  कार्यक्रम का उद्घाटन किया 


। उद्घाटन कार्यक्रम उपरांत हिंदुस्तान के मशहूर फनकार आमिल आरिफ कब्बाल पार्टी मेरठ उत्तर प्रदेश और रईश मियां कब्बाल पार्टी नई दिल्ली के बीच तमाम रात कव्वाली एवं गजलों का शानदार मुकाबला चलता रहा।धामोनी वाले बाबा के सालाना उर्स के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को भी तमाम रात आमिल आरिफ कब्बाल पार्टी मेरठ उत्तर प्रदेश और रईश मियां कब्बाल पार्टी नई दिल्ली
 के बीच कव्वाली एवं गजलों का मुकाबला होगा। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन उर्स संचालक अशरफ खान ने किया एवं आभार उर्स सह प्रभारी मोहम्मद फिरदोश भाईजान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्षहाजी मुह.हारून,उपाध्यक्ष मो.अजीज,फिरदोष भाईजान, मोह. ल आमीन, सचिव मो. समीर,सह सचिव मोह.ताहिर, कोषाध्यक्ष मो. इरशाद रंगरेज, रफीक अहमद, उर्स प्रभारी हाजी अ. मजीद, मुह. इमरान,अनवर भाई बरोदिया, अजमेरी ठेकेदार,परसोत्तम मासाब, मुह.आरिफ नगीना, रशीद भाई, अय्यूब भाई, आसिफ खान, नफीस मकरानी, राजा खान सहित प्रशासनिक अधिकारियो सहित बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद थे।
Share:

1 comments:

  1. न कुछ मानवीय सेवा,न धर्म!
    सिर्फ जिहादी ताकतें जोड़ने का एक बहना मात्र है ये आयोजन

    जवाब देंहटाएं

Archive