Editor: Vinod Arya | 94244 37885

काकागंज के बड़े बाबा स्वर्णिम वेदी में विराजमान

काकागंज के बड़े बाबा स्वर्णिम वेदी में विराजमान

सागर। नगर के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र , जन-जन की आस्था का केंद्र श्री १००८ आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र काकागंज में नवनिर्मित दिव्य और भव्य स्वर्णिम  वेदी में देवाधिदेव १००८ श्री आदिनाथ भगवान उच्चासन पर कल प्रातःकाल  विराजमान होंगें l
ब्रह्मचारी अरुण भैया कटंगी ने बताया कि कल सुबह 6:00 बजे नित्य अभिषेक पूजन के उपरांत प्रातः काल 8:00 बजे काकागंज के बड़े बाबा  कमलासन पर विराजमान होंगे l

कमलाशन के पुण्यार्जक देवकुमार जैन दमोह वाला एवम् सुनील जैन मासाब परिवार है lब्रह्मचारी संजीव भैया ने बताया कि कल चयनित पात्रों के द्वारा देवाधिदेव 1008 आदिनाथ भगवान की शांति धारा और मस्तकाभिषेक किया जाएगा l

रविवार   7 मई को 1008 कलशो से बड़े बाबा का प्रातः काल 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक मस्तकाभिषेक  किया जाएगा एवं  अमित जैन वीरू स्वर्गीय निर्मल कुमार जैन खमरिया वाले परिवार के द्वारा बड़े बाबा को  छत्र समर्पित किया  जाएगा l

काकागंज क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष सुनील जैन पटना वालों ने बताया कि रविवार को  जैन समाज के सभी श्रावक गण बड़े बाबा के अभिषेक के लिए आमंत्रित है मंत्री दया चंद जैन ने बताया कि आज याग मंडल विधान हर्षोल्लास  एवम्  विधिविधान से संपन्न हुआ l प्रमोद जैन चावल वालों ने बताया कि सौधर्म इंद्र ,ईशान इंद्र , सनत कुमार इंद्र, कुबेर इंद्र, महेंद्र, यज्ञ नायक मंडलेश्वर एवं सैकड़ों की संख्या में इंद्र इंद्राणियो ने पूजन कर धर्म लाभ अर्जित किया l


इस अवसर पर समोशरण मे श्री जी को विराजमान किया गया l
इस कार्यक्रम में  प्रमोद सुपाड़ी , सुशील बहेरिया ,राजेश जैन एडिना, संजीव दिवाकर , चक्रेश जैन ,आनंद जैन ,नितिन सिहोरा ,प्रदीप जैन बिलहरा, विमल जैन ,मनोज जैन ,वीरू जैन,आशीष जैन सेसई प्रदीप मंगलम मनीष जैन ,सोनू जैन,राहुल जैन ,महेंद्र बक्सवाहा , आनंद मसाब ,गोलू जैन , ज्योति जैन ,सारिका जैन ,रविन्द्र मस्त ,सुषमा गोना , आगम जैन , राजेश जैन सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे l
रविवार ७ मई को प्रातः कॉल 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बड़े बाबा का मस्तकाभिषेक किया जाएगा इसके लिए ₹1100 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है*
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive