Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नारी सम्मान योजना: कांग्रेस सेवादल ने भरवाए योजना के फार्म

नारी सम्मान योजना: कांग्रेस सेवादल ने भरवाए योजना के फार्म

सागर ,26, मई,2023:  ज़िला कांग्रेस कमेटी सागर एव सेवादल शहर सागर के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे । शहर के काकागंज वार्ड में कांग्रेसजनों ने कमलनाथ जी निर्देश पर महिला सम्मान योजना के फॉर्म भरने का काम लगातार जारी है इस योजना के फॉर्म भरने में महिलाओं की ख़ासी रुचि देखने में आई योजना का लाभ लेने के लिए सैकडो महिलाओं ने अपने फॉर्म स्वयं भरवाये। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अमित दुबे (रामजी) ने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी कि महती योजना है मध्यप्रदेश की कोई भी पात्र महिला इस योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे इस उद्देश्य के साथ ये फॉर्म भरवाये जा रहे है ।
सेवादल शहर के अध्याक्ष सिंटू कटारे ने बताया की सागर शहर के कोने कोने में जाकर  माता बहिनों के फॉर्म भरे जा रहे है ताकि कोई भी पात्र महिला लाभ से वंचित ना रह जाये इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप पप्पू गुप्ता राजेश उपाध्याय ब्रजेंद्र नगरिया नितिन पचौरी राहुल व्यास अंकुर यादव श्रीकांत पटेल श्रीमति पुष्पा रायकवार श्रीमति गीता अहीरवार श्रीमति मंजु रायकवार निकिता प्रजापति श्रीमति कमलाबाई लोकेश बिश्वकर्म मनु सोनी महेश रायकवार आदि उपस्थित रहे। 
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com