Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अग्रवाल समाज सागर ने एक साथ देखी "दी केरला स्टोरी फिल्म

अग्रवाल समाज सागर ने एक साथ देखी "दी केरला स्टोरी फिल्म


सागर , 18 मई ,2023 : बच्चियो का ब्रेनवॉश कर उनका धर्मातरण कर उन्हें जबरदस्ती आतंकी गतिविधियो मे शामिल करने की कहानी को लेकर बनी "दी केरला स्टोरी" फिल्म को अग्रवाल समाज के 56 परिवारो के 168 लोगों ने एक साथ देखा | मोहन अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल विकास सभा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल एवं म.प्र.अग्रवाल महासभा सागर जिले के जिलाध्यक्ष शिव कुमार भीमसरिया के द्वारा अग्रवाल समाज की बच्चियो और उनके अभिभावको को धर्मातरण जैसे अनैतिक गतिविधियों से सचेत करने के लिए निःशुल्क "दी केरला स्टोरी फिल्म का शो एक साथ दिखाया गया" |
अग्रवाल विकास सभा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहाँ कि मै इस फिल्म से बहुत प्रभावित हुआ, उच्च शिक्षा सहित व्यवासायिक शिक्षा के अध्ययन के लिए जिन परिवारो के बच्चे बाहर अध्ययन के लिए जाते है उन बच्चों व उनके अभिभावको के लिए ये फिल्म धर्मांतरण जैसी अनैतिक गतिविधियों से बचाव और सावधान रहने की प्रेरणा देती है | इसलिए मैने खुद समाजजन के साथ मिलकर ये फिल्म देखी ।

समाजसेवी राकेश अग्रवाल रज्जन भैया ने फिल्म की सराहना करते हुए हर अभिभावक व बच्चों से धर्मांतरण के प्रति सचेत रहने की बात कही |
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,युवा महासभा के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने "दी केरला स्टोरी" प्रेरक फिल्म को समाज जन के लिए निशुल्क दिखलाने पर  आलोक अग्रवाल एवं शिव कुमार भीमसरिया का आभार माना
 शो मे मनोज अग्रवाल राजेन्द्र अग्रवाल, रूपकिशोर अग्रवाल,गीतेश अग्रवाल,संजय अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,अंशुमन अग्रवाल,विशाल अग्रवाल, अमित पोद्दार,सुनीता अग्रवाल,मधु अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल,वर्षा अग्रवाल,नीधि अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल,सोनल अग्रवाल,पूजा अग्रवाल,ममता अग्रवाल सहित समाज जन उपस्थित रहे |
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive