Editor: Vinod Arya | 94244 37885

धामोनी वाले बाबा के उर्स में रात भर चलता रहा कव्वालियों और गजलों का दौर

धामोनी वाले बाबा के उर्स में रात भर चलता रहा कव्वालियों और गजलों का दौर

सागर।सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह.अलैह धामौनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 
बाबा के उर्स में क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी अध्यक्ष तरबर सिंह लोधी,मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी,पूर्व विधायक नारायण प्रजापति, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकुल पुरोहित, सुनील जैन मगरधा, प्रदीप सोनी आदि अतिथि गण शामिल हुये।

 उर्स कार्यक्रम में हिंदुस्तान के मशहूर फनकार आमिल आरिफ कव्वाल पार्टी मेरठ उत्तर प्रदेश और रईस मियां कव्वाल पार्टी नई दिल्ली के बीच तमाम रात कव्वालियों और गजलों के शानदार मुकाबले में दोनों कब्बाल पार्टियों ने हिंदू,मुस्लिम,सिख इसाई सबको प्यारा है यह हिंदुस्तान हमारा है,जलवा सबको दिखलाते हैं ऐसे मेरे ख़्वाजा हैं, पर्दा रुख से सरकाते हैं मेरे ख़्वाजा ऐसे हैं,तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी,मुहब्बत की राहों में आकर तो देखो की शानदार प्रस्तुति दी जिसे सुनने के लिए लोग रात भर उर्स के मैदान पर डटे रहे और जमकर झूमते रहे। 

दूर-दूर से आए लोगों ने बाबा की दरगाह में पहुंचकर मत्था टेका और फिर कव्वालियों के साथ-साथ उर्स मेले का भी आनंद लिया उर्स के मौके पर की गई आकर्षक विद्युत सजावट आकर्षण का केंद्र रही। उर्स के अवसर पर बाबा की दरगाह पर फातिहा के साथ नाते पाक, सलाम पेश किया जाकर देश की एकता और अखण्डता, अमन, चैन की दुआ की गई एवं तबर्रुख प्रसादि का वितरण किया गया। उर्स कार्यक्रम का संचालन उर्स संचालक अशरफ खान ने किया एवं आभार उर्स सह प्रभारी मोहम्मद फिरदोश भाईजान ने किया। 


इस अवसर पर धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुह.हारून,उपाध्यक्ष मो.अजीज, फिरदोष भाईजान, मोह.आमीन, सचिव मो.समीर, सह सचिव मोहम्मद ताहिर, कोषाध्यक्ष मो. इरशाद रंगरेज,रफीक सिद्दीकी, उर्स प्रभारी हाजी अ. मजीद, मुह. इमरान,अनवर भाई बरोदिया,अजमेरी ठेकेदार,परसोत्तम मासाब,चांद खान, मुह.आरिफ नगीना, रशीद भाई, अय्यूब भाई,आसिफ भाई टेलर, नफीस मकरानी, रशीद भाई,मुह. इमरान,जिब्रील नोमान खान, मुह. अली, राजा खान सहित प्रशासनिक अधिकारियो सहित बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive