गौर विश्वविद्यालय: अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश एवं अनुसंधान हेतु अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रकोष्ठ का गठन
सागर,24 मई 2023:. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा गठित इस समिति में प्रो. हारेल थॉमस, डीओआरडी अध्यक्ष हैं जिसमें प्रो. संजय के. जैन (फार्मेसी विभाग), प्रो. नवीन कांगो (निदेशक अकादमिक अफेयर्स), प्रो. देवाशीष बोस (अपराध विज्ञान), प्रो. उमेश के. पाटिल (फार्मेसी), प्रो. श्वेता यादव (जंतु विज्ञान विभाग), डॉ. वंदना विनायक (अपराध विज्ञान) विभाग तथा डॉ. सर्वेंद्र यादव (मानव विज्ञान विभाग) सदस्य के रूप में हैं. यह समिति यूजी, पीजी और पीएचडी स्तरों पर अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश को बढ़ावा देने, अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान सहयोग, शिक्षकों एवं छात्रों के विनिमय को बढ़ावा देने, अनुसंधान गतिविधियों के अंतर्राष्ट्रीय संघ की स्थापना, हितधारकों के साथ जुड़ने संबंधी सुझाव देने तथा प्रकोष्ठ के प्रभावी कामकाज के लिए जरूरी अन्य सभी महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर विचार करने की दिशा में कार्य करेगी. कुलसचिव डॉ. रंजन कुमार प्रधान द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें