Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक सागर मे संपन्न

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक सागर मे संपन्न


सागर 6 मई,2023। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्य गणों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन पूर्व विधायक के निज निवास पर आयोजित की गई।  पंडित राजकुमार शास्त्री ने मंगलाचरण किया।  दीप प्रज्वलन केंद्रीय पदाधिकारी श्रीमती निधि सुनील जैन, सुनील जैन (पूर्व विधायक), कमलेश जैन देवरी ,प्रशांत समैया ने किया। अपना -अपना व्यक्तिगत परिचय एवं विचार रखें ,कमलेश जैन ने  परिषद के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया।  युवा टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत समैया  ने युवा वर्ग से अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद को और ज्यादा मजबूत करने पर बल दिया ताकि हमारे संस्कार और संस्कृति जीवित बनी रहे। श्रीमती निधि जैन ने परिषद के महिला मंडलों के कार्यों की सराहना करते हुए पुरुष वर्ग में नवनियुक्त पदाधिकारी गणों एवं सदस्य गणों को बधाई दी एवं संस्था द्वारा दिल्ली में आयोजित 13 मई से 17 मई में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव में सम्मिलित होने की अपील की।

 प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन (पूर्व विधायक )ने परिषद के उद्देश्य एवं कार्यों से सब को अवगत कराया एवं नवगठित पदाधिकारी गणों एवं सदस्य गणों को बधाई दी। तत्पश्चात दिल्ली में आयोजित होने वाले आचार्य श्री 108 वसुनंदी महाराज के ससंघ सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव मैं सभी से शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष संदीप बहेरिया ने किया । बैठक मे  प्रमुख रूप से सुनील जैन पूर्व विधायक, श्रीमती निधि सुनील जैन ,कमलेश जैन देवरी, प्रशांत समैया ,सत्तू कर्रापुर, तरुण  कोयला, अनुराग जैन ,संजय जैन गुरुकृपा ,अंकित ,ऋषि जैन ,रोहित, जैन राकेश बजाज आदि उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive