Editor: Vinod Arya | 94244 37885

देश के अंदर राष्ट्रवादी सरकार कर रही है जनहित के कामः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह▪️सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा में हुई मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना ,स्व. डॉ. हेडगेवार जी के नाम से बनेगा कक्ष

देश के अंदर राष्ट्रवादी सरकार कर रही है जनहित के कामः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

▪️सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा में हुई मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना ,स्व. डॉ. हेडगेवार जी के नाम से बनेगा कक्ष


सागर, 9 मई,2023 : रविवारको प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह लक्ष्मीपुरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा में मां सरस्वती जी की मूर्ति की स्थापना एवं स्व. डॉ. हेडगेवार जी की स्मृति में कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया।



     इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने  कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि परम पूज्य स्व. डॉ. हेडगेवार जी का इस स्थान पर विश्राम हुआ था। उन्होंने कहा कि देश के अंदर एक राष्ट्रवादी सरकार जनहित के काम कर रही है। पूज्य हेडगेवार जी ने जो विचार दिया, उससे हम सब आज राष्ट्रसेवा का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्व. डॉ. हेडगेवार जी की स्मृति में यहां पर कक्ष का निर्माण होगा।


     कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सुनील देव, एड. राजेश त्रिवेदी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, उमेश सराफ, रविशंकर सोनी, रामेश्वर सोनी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य प्यारेलाल प्रजापति, लक्ष्मी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. जयंत दुबे, सचिव दीपक वैशाखिया, लक्ष्मी शिक्षा समिति के सदस्य व सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल लक्ष्मीपुरा का शैक्षणिक स्टाफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive