समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह के खिलाफ नागरिक जागरूकता मंच ने ज्ञापन सौंपा
सागर । माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शीघ्रता में समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह को किसी मान्यता ना दी जावे के संबंध में आज सागर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा गठित जागरूक नागरिकता मंच के माध्यम से जिला कलेक्टर सागर को एक लिखित ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय की ओर प्रेषित किया गया । ज्ञापन में सभी बुद्धिजीवी एवं समाजसेवियों ने यह मांग की है कि की विवाह एक आध्यात्मिक परंपरा रही है जिनमें भगवान राम भगवान श्री कृष्ण के विवाह इस बात के उदाहरण हैं साथ ही समलैंगिकता के पारित होने पर सामाजिक रीति रिवाज नियम परंपराएं सभी विधाएं समाप्त हो जाएंगी। समाज में अस्थिरता होगी तथा संतति प्रजनन की प्रक्रिया भी प्रभावित होगी इससे अच्छे समाज का निर्माण कैसे होगा । कैसे परिवार बढ़ेंगे कैसे कुटुंब पड़ेंगे कैसे कुटुंब परिवारों के पश्चात देश समाज का निर्माण होगा इन सभी पर । ऐसा वातावरण उत्पन्न हो जाएगा कि आने वाली पीढ़ी कभी ना कर पाएगी और ना ही अपनी पहचान बना पाएगी । सामाजिक आर्थिक क्षेत्रों की अनेक चुनौतियों का चुनौतियों का सामना कर रहा है और अगर एक नई चुनौती फिर उसके सामने आती है तो देश के नागरिकों को जो बुनियादी समस्याएं हैं ।
जिनमें गरीबी उन्मूलन निशुल्क शिक्षा का क्रियान्वयन प्रदूषण पर्यावरण का अधिकार जनसंख्या नियंत्रण की समस्या यह भी तो प्रभावित करेंगी । इन गंभीर समस्याओं के बारे में माननीय सर्वोच्च न्यायालय को तत्परता दिखानी चाहिए भारत देश विभिन्न जातियों उप जातियों का देश है और आध्यात्मिक समय से लेकर शताब्दियों पूर्व से लैंगिक पुरुष एवं महिला के विवाह को मान्यता दी गई है और इन मान्यताओं में हमारे आराध्य राजाओं मनीषियों समाजसेवियों बुद्धिजीवियों के विवाह हुए हैं आज अगर इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया तो निचले स्तर से लेकर के ऊपर तक के सभी बिंदुओं पर एक ऐसा विस्फोट होगा जिसका असर समाज पर समाज के साथ देश की प्रगति उत्थान और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ही पड़ेगा। आवश्यक है कि भारत देश ऐसे अन्य देशों की तुलना में आध्यात्मिक बुद्धिजीवी विदेशों में हो सकती है । आज विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जागरूक नागरिकता मंच के बैनर तले जिला संयोजक महेश नेमा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देते समय कपिल मलैया विचार संस्था से डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव महासभा से एडवोकेट प्रदीप पांडे वीरेंद्र सिंह एडवोकेट संजय पाठक लाल सलाम ओम तिवारी एडवोकेट मुकेश जैन ढाना सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के पुरुष महिला इस ज्ञापन में सम्मिलित हुए।
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें