स्वस्ति धगट को मिला : अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स डिजाइनिंग स्पर्धा में पहला स्थान
दमोह, 1 मई,2023 : नगर की पृष्ठभूमि से कैलिफोर्निया में रह रहे श्री अमित धगट की सुपुत्री और मध्य क्षेत्रीय बाज खेड़ावाल गुजराती समाज के अध्यक्ष, श्री राधा कृष्ण मंदिर (धगट परिवार),दमोह के न्यासी, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार धगट की पौत्री कु. स्वस्ति धगट को उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सुयश प्राप्त हुआ है ।
2009 में जन्मी, कक्षा 07 की कैलिफोर्निया में अध्ययनरत छात्रा कु.स्वस्ति धगट ने वर्ल्ड रोबोटिक्स डिजाइनिंग की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लिया । स्कूल स्तरीय इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 50 देशों से 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । कु.स्वस्ति धगट ने जिस टीम को लीड किया उसे इस कड़ी और प्रतिष्ठा पूर्ण स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।
अमेरिका के टेक्सास में आयोजित कार्यक्रम में यशस्वी बिटिया कु. स्वस्ति धगट और उनकी टीम को अवार्ड से नवाज़ा गया । इस विशिष्ट उपलब्धि पर कु.स्वस्ति के परिजनों में हर्ष व्याप्त है । डॉ.संजय त्रिवेदी, सर्व श्री प्रवीण पंड्या, वीरेंद्र धगट,वीरेंद्र दवे,एडवोकेट,दिलीप धगट, नवनीत धगट श्रीमती पूनम मेहता, एडवोकेट सहित अनेक नगर के गणमान्य नागरिकों ने चि. स्वस्ति की विशेष उपलब्धि पर बधाइयां दी हैं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें