Editor: Vinod Arya | 94244 37885

86.6 प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं मेन्सट्रुअल फ्रैंडली वर्कप्लेस▪️ऐवरटीन मेंसट्रुअल हाइजीन सर्वे 2023 का खुलासा #MHDay2023 | #WeAreCommitted | #MenstruationMatters

86.6 प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं मेन्सट्रुअल फ्रैंडली वर्कप्लेस

▪️ऐवरटीन मेंसट्रुअल हाइजीन सर्वे 2023 का खुलासा

 #MHDay2023 | #WeAreCommitted | #MenstruationMatters


 

82.8 प्रतिशत महिलाओं को मासिक धर्म और उसकी दर्द से काम पर फोकस करने में होती है मुशत के जानेमाने स्त्री हाइजीन ब्रांड ऐवरटीन ने अपने सालाना मेंस्ट्रुअल हाइजीन सर्वे 2023 के तथ्यों को जारी किया है। यह सर्वे 28 मई को मनाए जाने वाले वैश्विक मासिकधर्म स्वच्छता दिवस से ठीक पहले किया गया है। यूनिसेफयूएनएफपीएविश्व बैंकफ्रांस के यूरोप एवं विदेश मामलों के मंत्रालयजर्मन एजेंसी फॉर इंटरनैशनल कोऑपरेशनबिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन व अन्य संगठनों द्वारा समर्थित इंटरनेशनल मेंसट्रुअल हाइजीन डे 2023 में ऐवरटीन भी पार्टनर है।

 

8वें मेंसट्रुअल हाइजीन सर्वे में दिल्लीमुंबईबैंगलुरुहैदराबादकोलकाताचेन्नईपुणेअहमदाबादलखनऊपटना व अन्य भारतीय शहरों से 18 से 35 वर्ष की तकरीबन 10,000 महिलाओं ने भाग लिया। 73  प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं की कंपनियां उन्हें मासिक धर्म की छुट्टियां लेने की अनुमति दें हालांकि इनमें से 71.7 प्रतिशत महिलाएं नहीं चाहती की ऐसी छुट्टियां सवैतनिक हों क्योंकि उन्हे लगता है कि इससे कंपनियां महिला कर्मचारियों को नियुक्त करने से परहेज करेंगी। विकल्प के तौर पर 86.6 प्रतिशतमहिलाएं मेंसट्रुअल फ्रैंडली वर्कप्लेस के पक्ष में नज़र आईं हैंजहां महिलाएं इस विषय पर खुल कर बात करने से हिचकिचाएं नहीं तथा महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल हाइजीन पद्धतियां एवं सहयोगात्मक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। 68.9 प्रतिशत महिलाओं ने बताया की माहवारी के दौरान उन्होंने ऑफिस से छुट्टी ली हैऔर 51.2 प्रतिशत महिलाओं दो या ज्यादा बार छुट्टी ली हैं।

 

पैन हैल्थकेयर के सीईओ श्री चिराग पैन कहते हैं, ’’महिलाओं की अंतरंग हाइजीन के अग्रणी ब्रांड होने के नाते ऐवरटीन मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता के बारे में सटीक जागरुकता लाने हेतु प्रतिबद्ध है। साल 2014 से ऐवरटीन मेंसट्रुअल हाइजीन सर्वेक्षण भारत में नए रुझानों का खुलासा करने और मासिक धर्म संबंधी महिलाओं की चिंताओं को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है। जरूरत इस बात की है की कॉर्पोरेट्स इसे प्राथमिकता में रखें और मेंसट्रुअल फ्रैंडली वर्कप्लेस सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं। ऐवरटीन सर्वे 2023 में पता चलता है की फिलहाल मात्र 5.2 प्रतिशत महिलाएं ही अपने मैनेजर से मासिक धर्म पर बात करने में सहज महसूस करती हैंजबकि 39.9 प्रतिशत महिलाएं कार्यस्थल पर मासिक धर्म के बारे में अपनी महिला सहकर्मियों के साथ भी बात नहीं करती।’’

 

ऐवरटीन की निर्माता कंपनी वैट् एंड ड्राय पर्सनल केयर के सीईओ श्री हरिओम त्यागी कहते हैं, ’’2022 ऐवरटीन सर्वे की ही तरह इस साल भी हमारे सर्वेक्षण ने दर्शाया है की 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं पीरियड्स के पहले दो दिनों में ठीक से सो नहीं पाती हैं। 63.6 महिलाओं ने माहवारी के दौरान मध्यम से गंभीर मरोड़ का अनुभव किया है। माहवारी के दौरान होने वाली मरोड़ें 30 प्रतिशत महिलाओं के लिए पीरियड्स के दौरान बाहर जाने पर सबसे बड़ी चिंता है। 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड बदलना सबसे बड़ी चिंता है। 82.8 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि माहवारी के दौरान या इससे होने वाले दर्द के चलते वे अपने काम पर ध्यान देने में संघर्ष करती हैं। हमें यह देख कर खुशी है कि 18.3 प्रतिशत महिलाएं मेंसट्रुअल क्रैम्प रोल-ऑन का इस्तेमाल कर रही हैं। यह दर्शाता है कि अधिकतर महिलाएं मासिक धर्म को और सुकूनदायी बनाने के लिए नए उत्पाद अपनाना चाहती हैं।’’

 

सर्वेक्षण के निष्कर्षों ने इस पर भी रोशनी डाली की स्त्रियोचित व मेंसट्रुअल हाइजीन पर जागरुकता बढ़ाने का काम राष्ट्रीय प्राथमिकता में होना चाहिए। एक-चौथाई (25.8 प्रतिशत)  महिलाओं को अब भी नहीं पता की सफेद डिस्चार्ज होने पर क्या करनाचाहिएजबकि 83.4 प्रतिशत महिलाओं ने कभी न कभी सफेद डिस्चार्ज की स्थिति सामना किया है। सिर्फ 18.9 प्रतिशत महिलाएं ही सफेद डिस्चार्ज से बचाव के लिए पैन्टी लाइनर इस्तेमाल करती हैं। 69.3 प्रतिशत महिलाओं ने बताया की अपने जीवन में उन्होंने कभी न कभी अनियमित पीरियड्स का अनुभव किया हैलेकिन फिर भी इनमें से 60 प्रतिशत महिलाओं ने कभी डॉक्टर से मशवरा नहीं लिया

 


इंटरनेशनल मेंसट्रुअल हाइजीन डे 2023 का एक हैशटैग है #PeriodFriendlyToilets जो भारत के संदर्भ में खास तौर पर प्रासंगिक है।ऐवरटीन मेंसट्रुअल हाइजीन सर्वे 2023 दर्शाता है की 80 प्रतिशत महिलाएं पब्लिक टॉयलेट में सैनिटरी पैड बदलना असहज मानती हैं। इतना ही नहीं, 62.9 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उन्होंने दफ़्तरमॉल या सिनेमा हॉल में सैनिटरी पैड कभी नहीं बदला या कभी एक-दो बार ही बदला है। 92.3 प्रतिशत महिलायें जागृत हैं कि गंदे टॉयलेट से मूत्र मार्ग के संक्रमण होने का खतरा है। 

 सपूर्ण फेमिनाइन इंटिमेट हाइजीन की अग्रणी ब्रांड होने के नाते ऐवरटीन ने स्त्रियोचित एवं मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी कई जागरुकता कैम्पेन चलाए है जैसे फिक्स योर पीरिअड्सशी नीड्स पैड और पैड हर लाइफ। आज ऐवरटीन ब्रांड महिलाओं के लिए सैनिटरी पैडमेंस्ट्रुअल कपबिकिनी लाइन हेयर रिमूवर क्रीमइंटिमेट वॉशटॉयलेट सीट सैनिटाइज़रफर्टिलिटी व प्रेगनेंसी टैस्ट किटफेमिनाइन सीरम आदि 35 विविध इंटिमेट हाइजीन और वैलनेस उत्पाद पेश करता है।

 

वेट एण्ड ड्राइ पर्सनल केयर के बारे में

2013 में संस्थापित वेट एण्ड ड्राइ पर्सनल केयर प्राइवेट लिमिटेड पान हेल्थ की इकाई है जो स्वास्थ्यस्वच्छता और निजी देखभाल उत्पाद बनाती है। दिल्ली-स्थित वेट एण्ड ड्राइ पर्सनल केयर के चार ब्राण्ड हैं – एवेरटीन (फेमिनाइन इंटिमेट हाइजीन)न्यूड (व्यक्तिगत देखभाल)नेचर श्योर (प्राकृतिक स्वास्थ्य) और मैनश्योर (पुरुष स्वास्थ्य)। वेट एण्ड ड्राइ पर्सनल केयर भारत के सभी ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे ऐमज़ानफ्लिपकार्टनाइकापर्पलमिंत्राजिओमार्टमीशो इत्यादि पर उच्च कोटी का सेलर हैं। हमारे उत्पाद ऑस्ट्रेलियाबांग्लादेशफ़िजीफ़्रांसफ़िनलैंडघानाहाँगकाँग,  भारतआयरलैंडकेन्यामलेशियानामीबियानाइजीरियाओमानकतारसऊदीअरबियासिंगापुरसाउथअफ्रीकास्पेनश्रीलंकास्विट्ज़रलैंडअमरीकाइंग्लैंडयुगांडावियतनाम और अन्य देशों के ग्राहकों को शिप किए गए हैं। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive