सीएम की ब्याजमाफी घोषणा से खुरई क्षेत्र के 5373 किसान लाभान्वित होंगे ,इनकी 11.63 करोड़ की ब्याज राशि सरकार भरेगी
सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सागर में किसानों के कर्ज की ब्याज माफी की घोषणा के अनुसार खुरई व मालथौन के कुल 5373 किसान लाभान्वित होंगे। खुरई विधानसभा क्षेत्र में सोसाइटियों के ऋणीं इन किसानों के ब्याज की कुल 11.63 करोड़ राशि सरकार की ओर से भरी जाएगी।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सागर की ओर से दी गई गत वित्तीय वर्ष अर्थात 31/03/23 तक की जानकारी के अनुसार बैंक की खुरई शाखा में कुल 3238 किसानों के कुल 624.24 लाख रुपए ब्याज के बकाया हैं। इसी प्रकार बैंक की मालथौन शाखा से जुड़े कुल 2145 किसानों के ब्याज की बकाया कुल राशि 508.5 लाख रुपए है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप इन सभी किसानों की यह ब्याज राशि सरकार द्वारा भरे जाने पर जो किसान डिफाल्टर हो चुके हैं वे डिफाल्टर की सूची से बाहर हो जाएंगे और उन्हें पुनः सुविधाएं मिलना आरंभ हो जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि किसानों के डिफाल्टर होने की स्थिति खासतौर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार द्वारा की गई कर्ज माफी की भ्रामक घोषणा से बनी जो पूरी नहीं की गई। किसानों ने कर्जमाफी की प्रतीक्षा में ब्याज भी जमा नहीं किया और डिफाल्टर की श्रेणी में पहुंच गए थे। ऐसे किसानों को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा बड़ी राहत बन कर आई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैंक में सूचीबद्ध कालातीत कृषकों से ब्याज माफी के फार्म भरने का आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें