Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जैसीनगर में कराया 500 जोड़ों को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने

जैसीनगर में कराया 500 जोड़ों को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश  राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने


सागर, 11 मई 2023: जैसीनगर के मंडी प्रांगण में भव्य मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 500 विवाह हुये जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपनी धर्मपत्नि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत के साथ पहुंचे ।जहां उन्होंने 500 जोड़ों को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश कराया ।
इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे यहां मान्यता है कि एक कन्या का कन्यादान यज्ञ के बराबर होता है। जैसीनगर में तो 500 कन्याओं का एक साथ कन्यादान किया गया जो महायज्ञ के समान है। सभी बेटियों को 49 हजार का चैक दिया जायेगा ताकि वह अपने पसंद का घर गृहस्थी का साज और सामान खरीद सकें। भाजपा की सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना जैसी कई योजनायें चलाई हैं ताकि हमारी मातायें बहनों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा उनकी पत्नि सविता सिंह राजपूत द्वारा सभी नव विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर शुभकामनायें दी।

49 हजार के चैक सहित नये जोड़ों को दिये उपहार

विवाह समारोह में सभी नव जोड़ों के लिये 49 हजार रूपये का चैक दिया गया तथा श्रीमति सविता सिंह राजपूत द्वारा सभी बेटियों को साड़ी एवं उपहार सामग्री भेंटी की गई। इस अवसर पर श्रीमति सविता सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सभी बेटियों की शादी धूमधाम से की गई है एक समय था जब माता पिता का बेटी की शादी के खर्च का बड़ा बोझ होता था लेकिन अब यह बोझ भाजपा सरकार ने अपने सिर ले लिया है और बेटियों की शादी धूमधाम से होती है । इस अवसर पर श्रीमति सविता सिंह राजपूत ने सभी नव जोड़ों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि हर बेटी सुखी रहे और हर बेटा तरक्की करे हर माता पिता का सपना होता है कि उसकी बेटी जिस परिवार में जाये वहां खुशियां लाये हमारी भी यही शुभकामनायें है कि हमारी बेटियां हमेशा खुश रहें और खूब तरक्की करें। 


श्रीमति सविता सिंह राजपूत ने गाये विवाह गीत

इस अवसर पर श्रीमति सविता सिंह राजपूत ने विवाह गीत गाया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने ढ़ोलक मंजीरों पर अपनी थाप छोड़ी इस विवाह समारोह में बुंदेली गायकों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई जिस पर शादी में आये बाराती खूब नाचे और झूमे शादी समारोह में सभी बारातियों के लिये भोजन की व्यवस्था की गई जहां सैकड़ों बारातियों भोजन किया एवं धूमधाम से अपने बेटा बेटियों का विवाह संपन्न कराया। 


 ये रहे मोजूद

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बृजेन्द्र (रामबाबू) सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह, नरेन्द्र डब्बू आठिया, मुन्ना पांडेय, पप्पू दुबे, प्रियंकर तिवारी, मंत्री प्रतिनिध गुड्डा शुक्ला, संतोष पटैल, छतर सिंह, विष्णु नेता, सरपंच नंदलाल चढ़ार, डॉ. हेमंत सिंह, सनिल सिंह, प्रशांत सिंह, योगेन्द्र पटैल, जयदीप चौबे, कलेक्टर दीपक आर्य, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम विजय डेहरिया, तहसीलदार हर्षवर्धन सिंह, जनपद पंचायत सीईओ शालिगराम मिश्रा सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive