Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर: डेयरियों के 49 पशुओं को शहर से बाहर भेजा

 पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर:  डेयरियों के 49 पशुओं को शहर से बाहर भेजा

सागर, 29 मई 2023। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सागर शहर को पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित होने के बाद पशुओं को पकड़ने एवं डेयरियों को शहर को बाहर करने कार्यवाही लगातार की जा रही है। सोमवार को अरविंद यादव मोतीनगर वार्ड 16 भैस एवं गाय, संतोष यादव पंतनगर पिपरिया 12 भैंसे, बलराम राय सुभाषनगर वार्ड 8 जरसी गाय, लाखा बंजारा झील से 12 भैसें एवं 1 गाय को पकड़कर विभिन्न गौ शालाओं में भेजा गया।

नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि शहर के 175 पशुपालकों द्वारा अभी तक रतौना डेयरी विस्थापन स्थल पर प्लाट आवंटन हेतु राशि जमा की गई है जिनमें से 165 पशु पालकों को प्लाट आवंटित किये गये है, शेष 10 पशु पालकों को उनकी उपस्थिति में प्लाट आवंटन के नम्बर दिये जायेंगे। नगर निगम द्वारा पशुपालकों की सुविाधा हेतु 4 काउंटर पृथक से बनाये गये है जिनमें पशु पालकों के पंजीयन एवं राशि जमा करायी जा रही है। अभी तक 25 नये आवेदन फार्म पंजीयन हेतु लिये गये है, उन्हें भी राशि जमा करने के उपरांत प्लाट आवंटन की कार्यवाही की जावेगी। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम डेयरी विस्थापन स्थल पर अपने जानवरों को लेकर जाने वाले डेयरी संचालकों का लगातार सहयोग कर रहा है जिन डेयरी संचालकों द्वारा अभी तक पंजीयन फार्म प्राप्त नहीं किये है वे निगम द्वारा बनाये गये कांउटर से पंजीयन फार्म प्राप्त कर राशि जमा कर दें जिससे उन्हें प्लाट आवंटन की कार्यवाही की जा सकें।
निगमायुक्त ने डेयरी संचालकों से अनुरेाध किया है कि जिन्हें प्लाट आवंटन किये जा चुके है वे शीघ्र ही विस्थापन स्थल रतौना में अपना कार्य प्रारंभ कर दें। नगर निगम द्वारा लगातार डेयरियों को शहर से बाहर करने की कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत् प्रतिदिन शहर के मुख्य मार्गो पर आवारा रूप से घूमने वाले पशुओं को पकड़कर गौ शालाओं में भेजा जा रहा है।




Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com