रक्तदान के लिए उमड़े लोग, 255 यूनिट रक्त इकट्ठा▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के पूर्व आयोजित रक्तदान शिविर का प्रथम दिन


रक्तदान के लिए उमड़े लोग, 255 यूनिट रक्त इकट्ठा

▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के पूर्व आयोजित रक्तदान शिविर का प्रथम दिन


तीनबत्ती न्यूज
सागर,17 मई ,2023 :
  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन के मौके आयोजित तीन दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर के प्रथम दिवस रक्तदाताओं का तांता लगा रहा।  प्रथम दिवस रक्तदान करने वालों में सागर जिले के साथ रायसेन व नरसिंहपुर जिलों से आए रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया। तीन महिलाओं ने भी रक्तदान कर इस परोपकारी कार्य में महिलाओं को भागीदारी का संदेश दिया।

 सदर क्षेत्र की निवासी डा तृप्ति राठौर, राजनंदिनी राठौर व तीनबत्ती निवासी अनुभूति जैन ने कहा कि पुरुषों की भांति महिलाएं भी रक्तदान में पीछे नहीं हैं।
मकरोनिया निवासी रोली अरजरिया ने रक्तदान के बाद कहा मुझे मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का जन्मदिन मनाने का यह तरीका बड़ा ही सार्थक लगा। प्रथम दिवस प्रातः साढ़े नौ बजे से समाचार लिखे जाने तक कुल 255 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।


बुधवार की प्रातः साढ़े नौ बजे मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह की उपस्थिति में रक्तदान की शुरुआत हुई। नईम खान, रक्तदान कर प्रथम समूह के रक्तदाता बने। जिला चिकित्सालय के डॉ. आर.के. विदुआ, डॉ. महेश जैन, डॉ. शिखा अग्रवाल, डॉ राहुल क्षैत्रे के नेतृत्व में ओमप्रकाश झा, अमित कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र चौरसिया, देवलाल वट्टी एवं ब्लड बैंक टेक्नीशियनों की टीम ने उत्साह पूर्वक रक्तदाताओं का सहयोग किया।

 रक्तदाताओं को पौष्टिक आहार व फलों का रस प्रदाय किया गया। महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरे, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन व सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान शिविर स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण व रक्तदाताओं के उत्साह वर्धन के लिए पहुंचीं।


रक्तदान शिविर स्थल दीपाली होटल परिसर में  रक्तदाताओं की संख्या पूरे दिन भर निर्बाध गति से जारी रही। रक्तदाताओं की कतारें देख कर एक प्रेरक वातावरण निर्मित हो गया। प्रथम दिन मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह द्वारा सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के पश्चात प्रमाण पत्र भेंट किए गए। शिविर स्थल पर चिकित्सा कर्मियों के साथ वालिंटियरों ने व्यवस्था में भरपूर सहयोग दिया। शिविर स्थल पर सभी वालिंटियर्स को जिम्मेदारियां आवंटित की गई हैं जिससे बखूबी अंजाम दिया गया।  

ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वेन सहित चिकित्सकीय दल ने 255 यूनिट रक्त का संग्रहण कर सुरक्षित रूप से ब्लड बैंक पहुंचाया। द्वितीय दिवस 18 मई गुरूवार को सागर नगर निगम परिषद महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, डॉ सुशील तिवारी के नेतृत्व में उनके समर्थकों सहित विभिन्न समाजसेवी संगठनों व क्षेत्रों से आए लोग रक्तदान में हिस्सा लेंगे।

प्रथम दिवस रक्तदान करने वालों में एड. वीरेंद्र सिंह राजपूत, लाजपतपुरा वार्ड पार्षद नईम खान, रामेश्वर यादव कुँवरपुरा, धीरज विश्वकर्मा व मेघा बंजारा सीपुर खास शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे साथ ही रक्तदाताओं के नाम, पते व ब्लडग्रुप सहित डायरेक्ट्री का प्रकाशन होगा। रक्तदान शिविर के प्रथम दिवस खुरई, मालथौन, बरोदियाकलां, बांदरी, रजवांस, सीपुर खास, पतराज, जामुन ढाना, बीकोरकलां, बमोरी लाल, कुंवरपुरा, डबडेरा, सेमरा, ढाबरी, परसोन, पलेथनी, बीजरी, इमलिया किशोर, बेसरा, भेलैंया, कनऊन, रोंड़ा, नगदा, घोरट, मड़ैया माफी, रामछांयरी, बरोदा, रिछा, मड़ावन पायक, सिलौधा, बढ़ौली, कानोनी, सीहोरा, सानोधा, रायसेन जिले के मझगुवां व पड़रिया कौंस, नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा जैसीनगर के घूंघर, बंडा व कंदारी, मकरोनिया व सागर के विभिन्न वार्डों से रक्तदाताओं ने  रक्तदान किया। रक्तदाताओं में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा, स्वयंसेवी संगठनों, चिकित्सा व शिक्षा क्षेत्र, विभिन्न जाति वर्गों के महिला पुरुषों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इससे लोगों रक्तदान के प्रति बढ़ती जागरूकता व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रति उनके विश्वास का पता चलता है।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive