भोपाल- दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस22161 व 22162 और भोपाल-जोधपुर ट्रेन कैंसिल रहेगी 3 मई को

भोपाल- दमोह  राज्यरानी एक्सप्रेस
22161 व 22162 और भोपाल-जोधपुर ट्रेन कैंसिल रहेगी  3 मई को


भोपाल,2 मई 2023 :    ट्रेन नंबर 22161 व 22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस  3 मई बुधवार को जो दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन के निरस्त होने से सबसे ज्यादा परेशानी दमोह, सागर, खुरई रेलवे स्टेशन के यात्रियों को होगी। सुबह के समय दमोह  सागर और खुरई रेलवे स्टेशन से भोपाल जाने के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है। यह ट्रेन इन्ही स्टेशनों से लगभग ठसाठस भरकर चलती है। 


भोपाल- दमोह और भोपाल-जोधपुर ट्रेन कैंसिल रहेगी

 कल 3 मई को भोपाल से चलने वाली भोपाल- दमोह और भोपाल-जोधपुर ट्रेन कैंसिल रहेगी। ऐसे में यात्री जानकारी लेकर ही यात्रा करें। रेलवे के अनुसार, तीसरी लाइन के साथ निशातपुरा यार्ड को चालू करने के लिए निशातपुरा यार्ड में 20 अप्रैल से 6 मई तक प्री-नॉन / नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।


 इसके चलते ही भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस को 21 अप्रैल से 2 मई तक कोटा - भोपाल को कोटा के मध्य निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। इसके परिणामस्वरुप रैक के अभाव में गाड़ी संख्या 14814 भोपाल - जोधपुर
 एक्सप्रेस 3 मई को भोपाल से और गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।


▪️
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive