Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुप्रसिद्ध भजन गायिका अहाना कृष्ण पाठक की प्रस्तुति 20 मई को▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर भजन संध्या


सुप्रसिद्ध भजन गायिका अहाना कृष्ण पाठक की प्रस्तुति 20 मई को
▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर भजन संध्या 


सागर,19 मई,2023  नगरीय प्रशासन मंत्री मान.भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रामबाग मंदिर प्रांगण,बड़ा बाजार में 20 मई दिन शनिवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन अजय तिवारी देवालचोरी के द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के बारे में आयोजक अजय तिवारी ने बताया कि बड़ा बाजार क्षेत्र छोटी वृंदावन के नाम से वैसे ही मशहूर है जहा राधे-राधे नाम वैसे ही वातावरण में गुंजायमान रहता है ।


इसी से प्रेरणा लेकर जन जन के प्रिय नेता और बड़ा बाजार से विशेष लगाव रखने वाले.भूपेंद्र सिंह जी के जन्मदिवस पर ऐसे कार्यक्रम कराने का भाव मन में जाग्रत हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी मंदिरों की सजावट का विशेष ध्यान रखा जाएगा और सभी मंदिरों में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जावेगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका अहाना कृष्ण पाठक अपनी प्रस्तुतियां देगी। कार्यक्रम सायं 7 बजे प्रारंभ होगा। 
आयोजक ने भजन संध्या में अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित रहकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com