Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खटौरा बांध हेतु अर्जित भूमि के 19 खातेदारों को 30.77 लाख मुआवजा भेजा गया


खटौरा बांध हेतु अर्जित भूमि के 19 खातेदारों को 30.77 लाख मुआवजा भेजा गया



सागर। मालथौन तहसील के खटौरा मौजा स्थित लच्छासिर जलाशय योजना के लिए अर्जित की गई भूमि की मुआवजा राशि 30.77 लाख रुपए संबंधित 19 खातेदारों को भुगतान कर दी गई है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा कलेक्टर सागर भू-अर्जन अधिकारी को दिये निर्देश पर तत्परता से हुई कार्यवाही के पश्चात खटौरा बांध में भू अर्जन से प्रभावित कुल 5 प्रकरणों में मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय अधिकारी एवं भू-अर्जन अधिकारी मालथौन द्वारा इनमें से 4 प्रकरणों के 19 खातेदारों देव सिंह पुत्र हल्का आदिवासी, रविंद्र यादव, हेमंत यादव, कुमारी आरती, स्वाति यादव, मानबाई पत्नी बाबूसिंह, अमोल यादव, अच्छे यादव, विश्राम यादव, सगुन बाई यादव, आशीष यादव, छोटू यादव, आदित्य यादव, रूपसिंह लोधी, सरस्वती लोधी, नर्मदा बाई लोधी, सुखवती, पानबाई लोधी के बैंक खातों में कुल 3077451 राशि ई-भुगतान के माध्यम से अंतरित कर दी है। एक अन्य मुआवजा प्रकरण भगौना पिता नरेश सहित अन्य के बैंक खातों के दस्तावेजों, सहमति आदि के परीक्षण की प्रक्रिया जारी है। इस प्रकरण में निराकरण पश्चात भुगतान हेतु रूपए 8,49,051 स्वीकृत किए गए हैं।




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive