Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रक्तदान शिविर में 18 मई को शामिल होंगी महापौर और सभी भाजपा पार्षद

रक्तदान शिविर में 18 मई को  शामिल होंगी महापौर और सभी भाजपा पार्षद 

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लगने वाले रक्तदान शिविर में गुरुवार को महापौर, निगमाध्यक्ष, सभी 41 वार्ड के भाजपा पार्षद, 7 वार्ड के भाजपा प्रत्याशी, भाजपा कार्यकर्ता और वार्डवासी पहुंचेंगे। महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने बताया हम सबने तय किया है कि भाजपा के सभी 41 वार्ड पार्षद, अपने समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, वार्डवासियों के साथ पहुंचकर रक्तदान करेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। स्वैच्छिक रूप से ही जो रक्तदान करना चाहते हैं वे ही यहां पहुंचेंगे। इसके अलावा निगम के जो अधिकारी-कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करना चाहते हैं वे भी हमारे साथ जाएंगे। डॉ. तिवारी ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री अपने जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर बड़े ही पुण्य का काम करते हैं। जिससे हजारों लोगों को उपचार के दौरान समय पर रक्त उपलब्ध हो पाता है। लोगों को भ्रांतियां छोड़कर रक्तदान करना चाहिए।इस मौके पर महापौर संगीता तिवारी अपने परिवार जनों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगी। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive