अच्छी सड़कें विकास का मुख्य आधारः श्रीमती सरोज सिंह
▪️बरोदियाकलां में 1.65 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन
बरोदियाकलां। नगर परिषद बनने से यहां के वार्डों में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, निरंतर सड़कों का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में आवागमन सुगम हुआ है। कई स्थानों पर सड़कों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहे है। जिन स्थानों पर सड़क बनाने की आवश्यकता है आप बताएं शीघ्र वहां भी सड़क बना दी जाएगी, क्योंकि अच्छी सड़कें विकास का मुख्य आधार होतीं हैं। यह बात सोमवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने बरोदियाकलां के 3 वार्डों में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कही।
श्रीमती सरोज सिंह ने बरोदियाकलां के वार्ड क्रमांक 5 (सिमरिया) में 42 लाख की लागत से बनी सड़क व नाली का लोकार्पण, 20 लाख रूपए लागत के सड़क व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। नगर परिषद बनने के बाद बरोदियाकलां के आसपास के कई ग्रामों को वार्ड बनाया गया, जिससे यहां विकास के रास्ते खुले हैं। भाजपा की सरकार और मंत्री श्री सिंह द्वारा किए गए प्रयासों से यह सब संभव हुआ है।
इसके बाद श्रीमती सरोज सिंह ने वार्ड क्रमांक 11 (खैरा) में 23 लाख रूपए लागत से बने सीसी रोड का लोकापर्ण व 40 लाख लागत के सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक ओर जहां मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से सड़कों और नालियों का निर्माण किया जा रहा है वहीं सड़कों पर अंधेरा दूर करने जगह-जगह स्ट्रीट लाईटें और चौराहों पर हाई मास्ट लाईटें लगाई जा रहीं हैं।
श्रीमती सरोज सिंह ने बरोदियाकलां के वार्ड क्रमांक 13 (तिगराखुर्द) में 20 लाख रूपए की लागत के सड़क व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उपस्थित लोगों से योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया।
श्रीमती सरोज सिंह ने वार्ड क्रमांक 13 (हनौता) में 20 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी पात्र बहने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लें। इस योजना में प्रत्येक माह हर बहन के खाते में एक हजार रूपए डाले जाएंगे। उन्होंने मंत्री श्री सिंह द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता, युवा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे। जिनमें प्रमुख रूप से कार्यक्रमों में रामसखी आदिवासी पार्षद, राधारानी आदिवासी, चंदा आदिवासी, सरस्वती आदिवासी, राजबाई आदिवासी, श्रीमती राधारानी, श्रीमती सावित्री, श्रीमती संजारानी, श्रीमती राधा, श्रीमती मालती, श्रीमती चमीली, श्रीमती संतोष रानी, श्रीमती अशोक रानी, श्रीमती लच्छीबाई, श्रीमती अमोलरानी, श्रीमती राधा, श्रीमती मालती, श्रीमती चमीली, नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षद केसरी सिंह, मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र तोमर, युवा मोर्चा अध्यक्ष पुष्पेन्द्र परिहार, देवेन्द्र सिंह बुंदेला, कन्छेदी लोधी, प्रताप लोधी, बलवंत सिंह, प्रदीप दुबे, पार्षद बलराम ठाकुर, पार्षद कोमल यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि चुन्नीलाल कुशवाहा, पार्षद निरंजन ठाकुर, पार्षद अजमेर लोधी, पार्षद श्रीमती हल्ली बाई अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि दयाराम चौरसिया, राजकुमार रिछारिया, राजाराम लोधी, दयाराम चौरसिया, आरसी दुबे, हफीज खान, बलराम ठाकुर, निरंजन ठाकुर, मनीष पटवा, हल्काई लोधी, उदयभान सिंह, वकील सिंह, अभय सिंह लोधी, आनंद सिंह, रोशन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विनोद सिंह वनखिरिया, मनीष पाटेस्कर, अजित राय, निरंजन सिंह, श्रीमती लक्ष्मीबाई, हेमंत सिंह, राजेन्द्र सिंह, गुलाम सिंह, अशोक सिंह, हुकम सिंह, हरीशंकर मिश्रा, राजेश दुबे, हरिराम सेन, जानकी आदिवासी, दुर्गेश दुबे, ब्रजमोहन दुबे, दयाराम, बलराम, संजय तिवारी, प्रहलाद सिंह, शिवराज सिंह, हरीसींग, इमरत सिंह, ब्रजेश सिंह, हनमत सिंह, राजू सिंह, अरविंद सिंह, सीताराम सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, गंभीरिया से सोहन सिंह, कुन्जन सिंह, मामाराम सिंह, हनमत सिंह, बलवान सिंह सहित अनेक लोक उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें