Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम शिवराज सिंह आयेंगे 14 मई को: कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मलेन एवं सम्मान समारोह में▪️तैयारियों को लेकर बीजेपी की बैठक▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने किया निरीक्षण

सीएम शिवराज सिंह आयेंगे 14 मई को: कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मलेन एवं सम्मान समारोह में

▪️तैयारियों को लेकर बीजेपी की बैठक

▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने किया निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 12 मई ,2023 : सीएम शिवराज सिंह चौहान 14 मई को अखिल भारतीय महासभा द्वारा संभाग स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्र 12 बजे से पी.टी.सी. ग्राउंड सागर में आयोजित होगा। इसको लेकर बीजेपी कार्यालय में तैयारियों को लेकर बैठक हुई। वही मंत्री गोविंद राजपूत ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।  आयोजन को लेकर कुशवाहा समाज के प्रतिनिधियों ने  मीडिया से चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। 


बीजेपी कार्यालय में बैठक में विस्तार से चर्चा

सीएम के आगमन और आयोजन को लेकर  जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं बैठक में उपस्थित सामाजिक बंधुओं एवं कार्यकर्ताओं ने आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये एवं विभिन्न समितियां गठित कर कार्यकर्ताओं को प्रभारी बनाया गया। 


बैठक को संबोधित करते हुये कुशवाहा समाज प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि सागर जिले के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेताओं के प्रयासों से कुशवाहा समाज को यह गौरव प्राप्त हो रहा है कि कुशवाहा समाज के सम्मेलन में. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे है। भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ही कुशवाहा समाज के कल्याण के लिये कार्य किया है जिसके फलस्वरूप कुशवाहा समाज भी भरतीय जनता पार्टी के लिये पूर्णतः समर्पित है। 
 मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संबोधित करते हुये कहा कि यह आयोजन अल्प समय में आयोजित किया जा रहा है जिस कारण से आयोजन की तैयारियों हेतु हमें समय कम प्राप्त हुआ परंतु हमें प्रशन्नता है इतने अल्प समय में भी आयोजन को भव्यता प्रदान करते हुये व्यापक तैयारियां हो चुकी है। 


भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन हेतु कुछ ही समय शेष है इसलिये सभी सामाजिक बंधु एवं कार्यकर्ता पूरे प्राणप्रण से जुटकर सफल बनाने के लिये कार्य करें। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने पधार रहे सभी अतिथियों एवं सामाजिक बंधुओं के स्वागत सत्कार हेतु सुविधानुसार स्थानों पर व्यवस्था करें एवं सोशल मीडिया एवं विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। 
बैठक को संबोधित करते हुये विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विभिन्न स्थानों पर सामाजिक बंधुओं के साथ निरंतर बैठको का आयोजन किया जा रहा है। बैठको के दौरान सामाजिक बंधुओं का उत्साह देखकर समझ आता है कि सभी मान. मुख्यमंत्री जी के स्वागत हेतु आतुर है। 
विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पूर्ण प्राण-प्रण से कार्य करने का आग्रह किया।
भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा में भी संपूर्ण कुशवाहा समाज में आयोजन हेतु व्यापक उत्साह है। कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु सागर पहुंचेंगे। जिसके लिये सभी तैयारियां वृहद स्तर पर जारी है। 
बैठक में कार्यक्रम के संदर्भ में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत एवं महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने भी विचार व्यक्त किये।  बैठक का संचालन कुशवाहा अर्जुन पटैल ने किया एवं आभार पूर्व बी.डी.ए. अध्यक्ष डॉलचंद पटैल ने व्यक्त किया।
ये रहे मोजूद
बैठक में  जिला महामंत्री श्याम तिवारी,   प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष केशरवानी ,कैप्टिन राजकुमार पटैल 
डॉ. वीरेन्द्र पाठक, वरिष्ठ बीजेपी नेता वीरेन्द्र पटैल, गणेश पटैल, कैप्टिन राजकुमार पटैल, राजाराम पटैल, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,   सुन्दर पटैल, राहुल कुशवाहा लंबरदार, राजू पटैल, देवी पटैल, झलकन पटैल, मोनू पटैल, राकेश कुशवाहा, ललित पटैल, शंकर पटलै श्रीमती ऊषा पटैल, श्रीमती पुष्पा पटैल, श्रीमती रश्मि कुशवाहा, , रामेश्वर नामदेव, चैन सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री मोनू चौहान, पूर्व केंट  उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम पटैल, जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले, मनीष गुरू, विक्रम केशरवानी, देवेन्द्र कटारे, यश अग्रवाल, श्रीकांत जैन, आलोक केशरवानी, विक्रम सोनी, रीतेश मिश्रा, बालकिशन सोनी, जय सोनी, राहुल नामदेव, राहुल वैद्य, आदर्श मिश्रा उपस्थित रहे।

मंत्री गोविंद राजपूत ने किया निरीक्षण

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आई.जी.  प्रमोद वर्मा, कलेक्टर  दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पीटीसी ग्राउंड का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था की जाए साथ में गर्मी को देखते हुए डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस के साथ पूरे समय उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार फायर ब्रिगेड भी रखी जावे।  कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने के लिए व्यवस्थित द्वार तैयार किए जाएं जिससे कि किसी प्रकार की परेशानी न हो।  पार्किंग से सभा स्थल तक आने के लिए सभी मार्गों पर पेयजल की व्यवस्था की जावे।
     इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कुशवाहा समाज करेगा नागरिक अभिनंदन

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के तत्वाधान में आयोजित कुशवाहा समाज का संभागीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में कुशवाहा समाज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का नागरिक अभिनंदन करेगा । कुशवाहा समाज के भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, एड अर्जुन पटेल एवं कै. राजकुमार पटेल ने मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास पर पहुँचकर उन्है सम्मेलन मे आने का निमंत्रण दिया था एवं सामाजिक परिस्थितिओ से अवगत कराते हुऐ समाज की कुछ माँगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी ।जिसमे कुशवाहा कल्याण बोर्ड का गठन एवं अगामी विधानसभा चुनाव मे समाज को समुचित नेतृत्व एवं संभागीय मुख्यालय सागर में कुशवाहा समाज के आराध्य देव लवकुश भगवान के भव्य मंदिर के साथ मंगल भवन का निर्माण समाज की प्रमुख माँगे है । समाज की इन माँगो का परीक्षण कराकर सम्मेलन मे घोषित करने की बात मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिनिधि मंडल से कही थी । संभागीय सम्मेलन मे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान समाजहित में बडी सौगाते दे सकते है । 
ये होंगे सम्मेलन में शामिल 
सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बी.डी. शर्मा, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, वीरेन्द्र खटीक, कैबीनेट मंत्री पं गोपाल भार्गव, भूपेन्द्रसिह, गोविन्दसिह राजपूत, बृजेन्द्रप्रतापसिह, भारतसिह कुशवाहा सांसद राज बहादुरसिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, महेश राय ललितपुर विधायक रामरतनसिंह कुशवाहा सहित सागर संभाग के सभी भाजपा विधायकगण, सागर महापौर संगीता तिवारी एवं निगम अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष हीरासिह राजपूत, राजेन्द्रसिह मोकलपुर, राजकुमारसिह कुशवाहा, नंदराम कुशवाहा निवाडी, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नारायणसिह कुशवाहा, कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. वर्मा, प्रदेशाध्यक्ष नारायणसिह कुशवाहा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमति राधा कुशवाहा,सहित संभाग के सभी जिलो के समाज के जिलाध्यक्ष एवं सामाजिक पदाधिकारिओ को आमंत्रित किया गया है ।
आयोजन समीति के संयोजक एड अर्जुन पटेल ने बताया की आयोजन को लेकर  गाँव गाँव मे सामाजिक पदाधिकारी बैठके आयोजित करके सम्मेलन के निमंत्रण दे रहे है । सम्मेलन मे पचास हजार से अधिक स्वजातीय बंधुओ के शामिल होने का अनुमान है | 

पुलिस की व्यवस्थाएं चाक चौबंद

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन के तारतम्य में पुलिस द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्था सभी प्रमुख स्थानों चौराहों होटल लाज ढाबा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि पर लगातार पुलिस चेकिंग बढ़ाई गई है एवं सभी स्थानों पर आने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है ।
 पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में जिले के सभी स्थानों के साथ-साथ सागर नगर में विशेष चेकिंग लगातार की जा रही है इसमें समस्त थाना प्रभारी स्वयं बल के साथ चैकिंग कर रहे हैं सभी राजपत्रित अधिकारी भी चेकिंग में अपने निर्देशन में अपने अपने क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग एवं चेकिंग कर रहे हैं चेकिंग में बीडीडीएस टीम को भी लगाया गया है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive