खुरई व मालथौन विकासखण्ड के स्कूलों को भवन निर्माण व मरम्मत कार्य हेतु 1.35 करोड़ स्वीकृत
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से राज्य शिक्षा केंद्र ने खुरई व मालथौन विकासखंडों की विभिन्न स्कूलों के भवनों की मरम्मत, नवीन निर्माण व विद्युतीकरण के लिए 1.35 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से 3 स्कूलों के जीर्ण-शीर्ण हो चुके भवनों के स्थान पर नवीन भवनों का निर्माण होगा, 29 स्कूल भवनों में मरम्मत कार्य होगा तथा 5 शाला भवनों में विद्युतीकरण का कार्य संपादित किया जाएगा।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार 36.12 लाख की लागत से खुरई विकासखंड की शासकीय माध्यमिक शाला खिमलासा का नवीन भवन निर्मित होगा। शासकीय प्राथमिक कन्या शाला खिमलासा तथा प्राथमिक शाला सेवन के निर्माण के लिए प्रत्येक को 27.09 लाख की राशि नवीन वाला भवन के निर्माण के लिए आवंटित की गई है।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर कुल 28 प्राथमिक व एक माध्यमिक शालाओं को कुल 42.39 लाख रुपए की राशि मरम्मत हेतु प्रदान की गई है। इनमें नारधा, मूड़री, बारधा की दोनों शालाओं, बेरी, तेवरा, धांगर, निवारी, गांधी वार्ड, सेमराघाट, मालथौन, कन्या प्राथमिक शाला मालथौन, मांदरी, अंडेला, सेमराघाट, परसोन, सेमरालोधी, बरोदियाकलां, मड़खेरा, रजवांस, मुहली बुजुर्ग, ललोई, रीछई, मड़ावन गौरी, डबडेरा, बिदवासन, पिठौरिया कन्या व बालक शालाएं तथा बरोदिया गुसाईं की प्राथमिक शालाएं शामिल हैं।
विद्युतीकरण हेतु दो प्राथमिक शालाओं करैया गूजर तथा मुकारमपुर के लिए 20-20 हजार आवंटित किए गए हैं। इसी प्रकार महूना कायस्थ, बरोदियाकलां व रजवांस की प्राथमिक शालाओं को 35-35 हजार रुपए विद्युतीकरण हेतु आवंटित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार पोर्टल ओपन होते ही संबंधित खातों में यह राशि प्रेषित कर दी जाएगी। स्कूलों में होने वाले इस निर्माण व मरम्मत कार्य से विद्यार्थियों की सुविधा व सुरक्षा बेहतर की जा सकेगी।
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से राज्य शिक्षा केंद्र ने खुरई व मालथौन विकासखंडों की विभिन्न स्कूलों के भवनों की मरम्मत, नवीन निर्माण व विद्युतीकरण के लिए 1.35 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से 3 स्कूलों के जीर्ण-शीर्ण हो चुके भवनों के स्थान पर नवीन भवनों का निर्माण होगा, 29 स्कूल भवनों में मरम्मत कार्य होगा तथा 5 शाला भवनों में विद्युतीकरण का कार्य संपादित किया जाएगा।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार 36.12 लाख की लागत से खुरई विकासखंड की शासकीय माध्यमिक शाला खिमलासा का नवीन भवन निर्मित होगा। शासकीय प्राथमिक कन्या शाला खिमलासा तथा प्राथमिक शाला सेवन के निर्माण के लिए प्रत्येक को 27.09 लाख की राशि नवीन वाला भवन के निर्माण के लिए आवंटित की गई है।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर कुल 28 प्राथमिक व एक माध्यमिक शालाओं को कुल 42.39 लाख रुपए की राशि मरम्मत हेतु प्रदान की गई है। इनमें नारधा, मूड़री, बारधा की दोनों शालाओं, बेरी, तेवरा, धांगर, निवारी, गांधी वार्ड, सेमराघाट, मालथौन, कन्या प्राथमिक शाला मालथौन, मांदरी, अंडेला, सेमराघाट, परसोन, सेमरालोधी, बरोदियाकलां, मड़खेरा, रजवांस, मुहली बुजुर्ग, ललोई, रीछई, मड़ावन गौरी, डबडेरा, बिदवासन, पिठौरिया कन्या व बालक शालाएं तथा बरोदिया गुसाईं की प्राथमिक शालाएं शामिल हैं।
विद्युतीकरण हेतु दो प्राथमिक शालाओं करैया गूजर तथा मुकारमपुर के लिए 20-20 हजार आवंटित किए गए हैं। इसी प्रकार महूना कायस्थ, बरोदियाकलां व रजवांस की प्राथमिक शालाओं को 35-35 हजार रुपए विद्युतीकरण हेतु आवंटित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार पोर्टल ओपन होते ही संबंधित खातों में यह राशि प्रेषित कर दी जाएगी। स्कूलों में होने वाले इस निर्माण व मरम्मत कार्य से विद्यार्थियों की सुविधा व सुरक्षा बेहतर की जा सकेगी।
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें