सागर में 11 वा प्रदेश स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट संपन्न

सागर में 11 वा प्रदेश स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट संपन्न

सागर। 11वा प्रदेश स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट मंगलवार को पर्ल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ भाजपा मध्यप्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेश केशरवानी एवं  पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री धर्मवीर साहू द्वारा किया गया।
ये रहे विजेता
इस प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रदेश के इंदौर भोपाल जबलपुर उज्जैन सहित अन्य शहरों के बच्चे शामिल हुए। टूर्नामेंट में पहला स्थान यशस्वी चौकसे, द्वितीय स्थान तीरथ राज कैलासिया, तृतीय यश ने प्राप्त किया। अतिथियो ने सभी विजय हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने कहा कि शतरंज खेल बच्चों की सोचने की क्षमता को एक नए आयाम पर ले जाता है। पहले शतरंज खेल को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था परंतु आज कल प्रत्येक राज्यों में बड़े लेबल पर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाने लगा है। साथ ही देश स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित होने लगी है।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री धरमवीर साहू ने कहा कि आप सभी बच्चों को मैं शुभकामनाएं देता हूं आप शतरंज मैं अपने अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन करें
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अभिजीत अवस्थी, मुख्य निर्णायक मुरारी लाल कोरी जी, डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन के सचिव नितिन चौरसिया, डिस्टिक चैस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट धर्मेंद्र शर्मा,जुगल किशोर उपाध्याय जी, अभिषेक साहू अरविंद यादव,वंशिता सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें