Editor: Vinod Arya | 94244 37885

▪️ 1008 भीमेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन भीमकुण्ड धाम में▪️स्व. श्री रामस्वरूप श्रीवास्तव की पुण्य स्मृति में

▪️ 1008 भीमेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन भीमकुण्ड धाम में

▪️स्व. श्री रामस्वरूप श्रीवास्तव की पुण्य स्मृति में


तीनबत्ती न्यूज
सागर, 29 मई ,2023 । बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध भीमकुंड धाम में श्री 1008 भीमेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह  का भव्य आयोजन किया गया। समाजसेवी स्व. श्री रामस्वरूप श्रीवास्तव की पुण्य स्मृति में उनकी पत्नी श्रीमति गायत्री देवी श्रीवास्तव एवं बेटे अशोक श्रीवास्तव ओम साईराम  परिवार ने यह आयोजन कराया। इस मौके पर आसपास के जिले से बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया। 
श्री भीमेश्वर महादेव प्राणप्रतिष्ठा के तीन दिवसीय  कार्यक्रम में सहस्त्रधारा अभिषेक  27मई  से शुरू हुआ। 29 मई को  पूर्णाहुति और भंडारा आयोजित किया गया।  




इस अवसर पर ओम साई राम परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती गायत्री देवी, अशोक श्रीवास्तव, श्रीमती मीना श्रीवास्तव, अरविंद  श्रीवास्तव सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। 

इस अवसर पर यूपी के पूर्व मंत्री बादसाह सिंह, बंडा विधायक तरबर सिंह और रिटायर्ड डीएसपी रक्षपाल सिंह  जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार ,सम्भागीय प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, युवा  उद्योगपति राहुल  साहू,राजा,देवेंद्र तोमर, साहूसहित अन्य अतिथियो का सम्मान किया गया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive