Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड बनेगा ,लव कुश मंदिर और धर्मशाला के निर्माण के लिए 10 करोड़ मंजूर: सीएम शिवराज सिंह ▪️ संभाग स्तरीय कुशवाहा समाज के सम्मेलन और सम्मान समारोह

कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड बनेगा ,लव कुश मंदिर और धर्मशाला के निर्माण के लिए 10 करोड़ मंजूर: सीएम शिवराज सिंह 
▪️ संभाग स्तरीय कुशवाहा समाज के सम्मेलन और सम्मान समारोह 

तीनबत्ती न्यूज 
सागर, 14 मई 2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर में आयोजित कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मेलन में 10 करोड़ की लागत से लव कुश मंदिर और धर्मशाला के निर्माण की घोषणा की। मंदिर के लिए 5 करोड़ और धर्मशाला के लिए 5 करोड़ रू. राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्थान चयन के लिए कुशवाहा समाज को जिम्मेदारी सौपी। जो स्थान चयनित होगा, उसी स्थल पर एक छात्रावास भी बनेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री  श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर में अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के संभाग स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, उद्यानिकी मंत्री  भारत सिंह कुशवाहा, सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायकद्वय  शैलेन्द्र जैन एवं  प्रदीप लारिया, ललितपुर के विधायक श्री रामरतन कुशवाहा, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, सुशील तिवारी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कुशवाहा समाज के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ऐसे युवा जिनको पढ़ाई के बाद रोजगार उपलब्ध नहीं हुआ है, उनको काम सीखने के लिए स्थान तय किए जा रहे है ताकि वे कार्य सीखकर किसी उद्योग धंधे में लगे सके। इसके लिए काम सीखने के दौरान उन्हें 8 हजार रू. प्रतिमाह दिया जाएगा।  सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने सागर जिले के लिए 865.91 करोड़ की 3 नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया।

तीनों नल जल समूह योजना से 520 ग्रामों में पाईप लाइन बिछाकर घर-घर  पानी पहुंचाया जायेगा। इनमें 202.99 करोड़ की सानौधा-मढ़िया जलप्रदाय योजना शामिल है, जिसके पूरा होने से 77 ग्राम लाभान्वित होंगे।  सानौधा-बंडा जल प्रदाय से 56 गांव के घरों को लाभ मिलेगा। इसी योजना की लागत 166.67 करोड़ आयेगी। इस प्रकार तीसरी 496.25 करोड़ की देवरी-केसली जल प्रदाय योजना से क्षेत्र के 387 गांवों को लाभ मिलेगा।
   सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशवाहा समाज मेहनती और परिश्रमी हैं। जो खून-पसीने की कमाई से अपना जीविकोपार्जन  करता है। कुशवाहा समाज का इतिहास गौरवशाली है। इस समाज के अनेक साम्राज्य रहे, जिसमें उसने सेवा भावना से कार्य किया और सभी समाजों का कल्याण किया। स्वतंत्रता सग्राम में योगदान देने के साथ ही अंग्रेजों के छक्के भी छुड़ायें। देश सेवा में सर्वस्व न्यौछावर करने में कोई कसर इस समाज ने नहीं छोड़ी। वास्तव में कुशवाहा समाज देशभक्त समाज है, जिसने अन्य समाजों का कल्याण भी किया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने की पहल की है जिसकी प्रकिया चल रही है। उन्होंने कुशवाहा समाज का आव्हान किया कि वे अपने प्रतिभाशाली बच्चों की बेहतर पढ़ाई की दिशा में प्रयास करें।
_______________________

स्वागत: बीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष डालचंद पटेल, केंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष और जिला मंत्री बीजेपी पूनम पटेल ,बीजेपी नेता वीरेंद्र पटेल के नेतृत्व में समाज ने स्वागत किया

_____________________

 मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रतिभाशाली गरीब बच्चों के प्रवेश होने पर उनकी फीस राज्य सरकार भर रही है। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में कराने की शुरूआत की गई है। अब मध्यप्रदेश में प्राईवेट से अच्छे स्कूल सीएम राइज स्कूल के रूप में बन रहे है। सरकार ने अब सरकारी स्कूल से निकले बच्चों को मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए 5 प्रतिशत सीटे आरक्षित करने का निर्णय लिया है। महिलाओं के उत्थान के दिशा में भी सरकार ने अनेक कार्य किए है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और लाड़ली बहना योजना को लागू कर महिलाओं को आर्थिक रूप के संपन्न बनाने की सार्थक पहल की गई है।

श्री चौहान ने कुशवाहा समाज से आग्रह किया कि  वे अपने बच्चों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ दिलवाये।
सम्मेलन की शुरूआत में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तीन समूह नल जल योजना के भूमिपूजन के बाद 11 महिलाओं को प्रतिकात्मक रूप कलश भेंट कर रवाना किया। 

श्री चौहान ने कुशवाहा समाज के अराध्य देव लव कुश के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित तथा कन्या पूजन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कुशवाहा समाज की प्रतिभाओं को इस अवसर पर सम्मानित भी किया। मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे समाजों को पहचान दी है। जिन्हें आगे आने का कभी मौका नहीं मिलता था। 


श्री कुशवाहा ने महान समाज सुधारक ज्योति बा फुले की जयंती पर ऐच्छिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री को समाज की तरफ से धन्यवाद दिया। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि माता सावित्री बाई फुले की जीवनी को पाठयक्रम में शामिल करने और उनकी जयंती पर शासकीय कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में कार्यवाही की गई है।


अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष श्री जे.पी. वर्मा एवं कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन पटेल ने स्वागत भाषण दिया।  कार्यक्रम में खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, बीज निगम के उपाध्यक्ष  राजकुमार कुशवाहा, पशुधन कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री नंदराम कुशवाहा, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, श्रीमती लता वानखेडे़, शैलेष केशरवानी, सुधीर यादव, प्रदेश मंत्री भाजपा प्रभुदयाल पटेल, श्री नारायण दास कबीरपंथी, कुशवाहा समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती राधा कुशवाहा, प्रदेश मंत्री , वीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष डालचंद पटेल, केंट बोर्ड की  पूर्व उपाध्यक्ष पूनम पटेल ,बीजेपी नेता वरिंदर पटेल  सहित जिले के जनप्रतिनिधि, पार्षद, कुशवाहा समाज के पदाधिकारी और संभाग के सभी जिलो से आये कुशवाहा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive